कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में घायल सुरक्षाबलों से मिले गृह मंत्री अमित शाह - CGKIRAN

कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में घायल सुरक्षाबलों से मिले गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा – देश को अपने वीर जवानों पर भरोसा है और उन पर गर्व भी


छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के दुर्गम पहाड़ों पर 21 दिनों तक चले एंटी नक्सल ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में 18 जवान भी घायल हुए. गुरुवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती घायलों का हाल-चाल पूछने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. इस दौरान गृहमंत्री शाह ने जवान से उनका कुशलक्षेम पूछा. इस नक्सल अभियान में 16 महिला और 15 पुरुष नक्सली मारे गए थे. 

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि हमारे सुरक्षा बल अपनी वीरता से नक्सलवाद का नामोनिशान मिटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में जाकर उन सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की जो छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों में 31 नक्सलियों को मार गिराने के दौरान नक्सल विरोधी अभियान में घायल हुए थे। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें विश्वास दिलाया कि देश उन पर भरोसा और गर्व करता है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने घायल जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों के चेहरे पर मुस्कान देखकर गर्व होता है। आपकी भुजाओं की ताकत और साहस को पूरा देश देख रहा है। उन्होंने जवानों के साहस और समर्पण को प्रणाम करते हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

साल 2025 में अब तक सुरक्षाबलों के हाथों मारे जा चुके हैं 197 नक्सली

गौरतलब है 21 मई से 11 मई तक छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के दुर्गम पहाड़ पर एंटी नक्सल अभियान चलाया गया. साल 2025 में अब तक सुरक्षाबलों के हाथों 197 नक्सलियों को मारा जा चुका है, जबकि 718 नक्सलियों ने सरेंडर कर चुके हैं. नक्सलियों को मार गिराने ने अदम्य साहस का परिचय दिया और 45 डिग्री की गर्मी में ऑपरेशन को अंजाम दिया. 

दिल्ली एम्स में भर्ती घायल जवानों से मिलने एम्स पहुंचे गृह मंत्री शाह

रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा हिल्स (केजीएच) में नक्सल विरोधी अभियान में घायल होने के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हुए सुरक्षाकर्मियों से मिलने एम्स पहुंचे और उनका कुशलक्षेम पूछा. उधर, ऑपरेशन की समाप्ति के बाद सीएम साय गलगम में फोर्स के जवानों से सीधी बात की. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads