ग्रामीणों को अपने ही गांव मिल मिल रहीं हैं सुविधाएं और योजनाओं की जानकारियां - CGKIRAN

ग्रामीणों को अपने ही गांव मिल मिल रहीं हैं सुविधाएं और योजनाओं की जानकारियां

ग्राम पंचायत बंजारी में बना नवीन पंचायत भवन


धमतरी /
 गाँव में ग्राम पंचायत भवन बनने से गाँव के लोगों को अब सारी सुविधाएँ अपने की गाँव में मिल सकेगी. गाँव के लोगों को छोटी-छोटी जरूरतों और जानकारियां लेने के लिए अब गांव से दूर जाने की जरूरत नहीं है। ग्राम पंचायत के जरिए ग्रामीण अपने ही गांव मे इन सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के बारे में भी ग्राम पंचायत में जानकारी मिल जाती है। गांव में पंचायत भवन के होने से समय-समय पर जानकारियां तो मिल ही जाती हैं, बल्कि अपने गांव में ही समस्याएं, मांगें और शिकायत संबंधी बातें रखने एवं उनका समाधान भी प्राप्त किया जा सकता है। यही नहीं शासकीय योजनाओं की जानकारी और लाभ भी ग्रामीणों को इसी ग्राम पंचायत भवन से मिल जाती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रख जनपद पंचायत धमतरी के ग्राम पंचायत बंजारी में नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण किया गया है। इसका निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के साथ मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के माध्यम से किया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में नवीन ग्राम पंचायत भवन के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति जिला पंचायत धमतरी से दी गई। कुल 14 लाख 44 हजार रूपये की लागत से नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण किया गया। जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 13 लाख 44 हजार रूपये व 15 वें वित्त से एक लाख रूपये अभिसरण की राशि से किया गया है। नवीन ग्राम पंचायत भवन में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि और पंचायत स्तर के कर्मियों, अभिलेखों के रख-रखाव के लिए स्थान के साथ ही स्टोर, बैठकों के लिए हाल, कम्प्यूटराईज्ड सेवा प्रदान करने के लिए सेवा केन्द्र एवं शौचालय का निर्माण किया गया है।

 ग्राम पंचायत भवन के बनने से पंचायतों को अपने कार्य संचालन में जन-सामान्य के प्रति उत्तरदायी बनने और कार्यकलापों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सुविधा होती है। वहीं ग्राम पंचायत भवन सुशासन की कल्पना को भी जमीनी स्तर पर साकार करती है। अभिसरण के अंतर्गत ग्रामीणों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से रोजगार मिला। वहीं योजनाओं के तालमेल से गांव में प्रशासनिक केन्द्र के रुप में ग्राम पंचायत भवन उपलब्ध हुआ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads