रायपुर नगर निगम की एमआईसी में पांच महिला पार्षदों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
रायपुर नगर निगम में 14 एमआईसी सदस्यों की घोषणा की गई है, जिसमें पांच महिला सदस्यों को शामिल किया गया है. महापौर मीनल चौबे ने कहा कि बीजेपी महिलाओं को सशक्त बना रही हैं. इसका परिणाम ये देखने को मिला कि बहुत सारी महिलाएं चुनकर आई हैं. 60 पार्षदों में से 14 की एमआईसी बनानी थी. हमारे जो भी पार्षद चुनकर आए हैं, सभी विद्वान और योग्य हैं. लेकिन हमें सिर्फ 14 एमआईसी सदस्य बनाने थे. इसमें महिला और पुरुषों का सामंजस्य बनाते हुए, चारों विधानसभा को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में एमआईसी सदस्य की सूची तैयार की गई है. इस सूची को देखकर लग रहा है कि 33% महिलाओं के आरक्षण को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
मीनल चौबे ने कहा की रायपुर नगर निगम की जवाबदारी संभालना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि हर किसी का संबंध नगर निगम से होता है.चाहे फिर बिजली पानी सड़क हो या अन्य कोई सुविधा. इन समस्याओं के लिए कोई कॉल सेंटर या फिर अन्य पहल की जाएगी. इसके अलावा राजधानी टैंकर मुक्त क्यों नहीं हो सका, इन कारणों का भी पता लगाया जाएगा. इसके साथ ही महापौर मीनल चौबे ने स्काईवॉक के निर्माण जल्द पूरा करने का भी आश्वासन दिया. जनता को किसी तरह की असुविधा न हो, किसी तरह की दिक्कत और परेशानियों को सामना न करना पड़े. जो नगर निगम का मूल्य थे उसका निर्वहन बिना बाधा के करें, यह हमारी कोशिश होगी.
महापौर मीनल चौबे ने आगे कहा कि वर्तमान में गर्मी का मौसम है, पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है. हमारी कोशिश होगी कि कम से कम पेयजल संकट हो, नालों सड़कों पर अवैध कब्जा को हटाना है, ताकि यातायात सुगम हो सके. लगातार पिछले कई वर्षों से राजधानी को टैंकर मुक्त किए जाने के दावे किए जाते रहे, लेकिन अब तक राजधानी रायपुर टैंकर मुक्त नहीं हो सकी है, उसका पता लगाएंगे, क्योंकि नगर निगम रायपुर शहर के लिए जितने पानी की आवश्यकता है उतना पानी उपलब्ध है. बावजूद इसके यहां टैंकर से आपूर्ति की जा रही है तो कहां दिक्कत आ रही है. हम उस कारण का भी पता लगाएंगे.वर्तमान में जनता को पानी देना है. उसकी व्यवस्था हम करने जा रहे हैं. आगे कहा की पिछले 5 सालों में इसका निर्माण हो जाना था.लेकिन कांग्रेस की सरकार कोई निर्णय नहीं ले सकी, मैं विश्वास दिलाना चाहूंगी , मुझे उम्मीद भी है की आने वाले समय में इसका निर्माण कर एक बेहतरीन सौगात देंगे.
एमआईसी सदस्यों की सूची
1. डॉ अनामिक सिंह – सामान्य प्रशासन
2. गायत्री सुनील चन्द्राकार- लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग
3. सुमन अशोक पांडे – विद्युत एवं अभियांत्रिकी
4. सरिता दुबे – महिला बाल विकास
5. संजना हियाल – अनुसूचित जाति एवं जनजाति
6. दीपक जायसवाल- लोक कर्म विभाग
7. मनोज वर्मा- नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा
8. मनोज अवतार बगल- राजस्व
9. संतोष साहू- जल कार्य विभाग
10. महेंद्र खोडियार- वित्त लेखा अंकीक्षण विभाग
11. खेम कुमार सेन – शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग
12. अमर गिदवानी – संस्कृति विभाग
13. नंद किशोर साहू – खेल कूद युवा कल्याण
14. भोला साहू – पर्यावरण उद्यानिक विभाग