जीववर्धन अब चाय बेचने के साथ-साथ संभालेंगे मेयर की कमान - CGKIRAN

जीववर्धन अब चाय बेचने के साथ-साथ संभालेंगे मेयर की कमान


नगर निगम रायगढ़ में चाय बेचने वाले भाजपा महापौर प्रत्याशी जीववर्धन चौहान ने 34365 वोट से बड़ी जीत दर्ज की है. चुनाव जीतने के बाद भी जीववर्धन लोगों को अपनी दुकान में चाय पिला रहे हैं. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि पहले भी चाय वाला था, अब भी चाय वाला रहकर लोगों के बीच में हमेशा रहूंगा. दुकान में रहकर ही लोगों की समस्याओं को सुनूंगा और उसका समाधान करूंगा. रायगढ़ में मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने दूंगा.  रायगढ़ में भाजपा ने एक साधारण और जमीनी नेता को टिकट दिया था, जिससे जनता के बीच उनका प्रभाव और बढ़ा. यह कदम भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के प्रचार के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हुआ, क्योंकि इससे स्थानीय लोगों के साथ भावनात्मक जुड़ाव मजबूत हुआ. मुख्यमंत्री साय के अनूठे अंदाज ने जनता के बीच विशेष आकर्षण पैदा किया. जीववर्धन चौहान ने अपनी जीत का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित ओपी चौधरी के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को दिया है. 12 महीने के कार्यकाल में मंत्री ओपी चौधरी ने बहुत सारे विकाय कार्य किए. इसका लाभ हमें इस चुनाव में मिला है. उन्होंने कहा, रायगढ़ के विकास के लिए योजना बनाकर काम करेंगे. बता दें कि जीववर्धन चौहान 7वीं पास हैं. इनकी जड़ें भाजपा युवा मोर्चा से जुड़ी हुई हैं और 2004-05 के बीच जीववर्धन नगर मंत्री भी रहे थे.

सीएम साय ने जीववर्धन की दुकान पर चाय बनाकर लोगों को बांटी थी

रायगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा महापौर प्रत्याशी जीववर्धन चौहान के समर्थन में रोड शो किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री साय का अनोखा अंदाज देखने को मिला था. सीएम ने मिनीमाता चौक स्थित जीववर्धन चौहान की चाय दुकान पर पहुंचकर स्वयं चाय बनाई और उपस्थित लोगों को परोसी. इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह और लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया भी शामिल हुए थे.

वित्त मंत्री चौधरी ने संभाला था चुनावी कमान

रायगढ़ चुनावी प्रचार की कमान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने संभाला था. उन्होंने लगातार कैंपेन चलाकर भाजपा के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा था. चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री चौधरी ने स्वयं जीववर्धन की दुकान में चाय बनाकर लोगों को पिलाई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा था कि चाय बेचने वाले 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads