उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान में राहत, ऑनलाइन भुगतान को मिलेगा बढ़ावा - CGKIRAN

उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान में राहत, ऑनलाइन भुगतान को मिलेगा बढ़ावा


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को ऊर्जा विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रदेश के हर क्षेत्र में बिजली पहुंचाने के निर्देश दिए. साथ ही सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, सौर ऊर्जाको बढ़ावा देने और नई तकनीकों के जरिए बिजली के खर्चों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन में ऊर्जा विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देंगे और नई तकनीक को उपयोग किया जाएगा. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाएं देकर राज्य को उर्जा आत्मनिर्भर बनाएंगे.इसके साथ ही ग्रामीण व शहरी विद्युतीकरण के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाते हुए हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करेंगे.

मुख्यमंत्री साय ने बिजली बिल के बकाया भुगतान को लेकर उपभोक्ताओं को विशेष राहत देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बिजली बिल का समय पर भुगतान न होने से सरकार को राजस्व हानि होती है. वहीं, उपभोक्ताओं को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसलिए बकाया बिल के एकमुश्त भुगतान की विशेष सुविधा दी जानी चाहिए, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिले और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हो.

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को मोबाइल मैसेज और लिंक के माध्यम से उनके बिजली बिल की जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे आसानी से ऑनलाइन भुगतान कर सकें.



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads