सोलर पैनल से छत्तीसगढ़ में रोशन होंगे ढाई लाख से अधिक घर - CGKIRAN

सोलर पैनल से छत्तीसगढ़ में रोशन होंगे ढाई लाख से अधिक घर

 


छत्तीसगढ़ में लोग अपने घरों में ही बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए छत्तीसगढ़ से 2.68 लाख पंजीयन हो चुके हैं। इस योजना के तहत तीन किलोवॉट का सोलर पैनल लगाकर उपभोक्ता हर महीने 360 यूनिट बिजली स्वयं तैयार कर रहे हैं।सोलर पैनल से बिजली बिल में सालाना लगभग 16 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए छत्तीसगढ़ से 2.68 लाख पंजीयन हो चुके हैं। सोलर पैनल लगवाने के लिए उपभोक्ताओं को बैंक से दो लाख रुपये का लोन और 78 हजार रुपये की सब्सिडी भी मिल रही है। इससे बिजली बिल में सालाना लगभग 16 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। प्रदेश में अब तक तकरीबन दो लाख 68 हजार उपभोक्ता पंजीयन करा चुके हैं। इनमें से 38,416 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन कर दिया है।अभी तक 1,068 उपभोक्ताओं के घरों में सोलर पैनल लगाया जा चुका है। इस माह 988 उपभोक्ताओं के घर का निरीक्षण होना है। उसके बाद उनके यहां भी सोलर पैनल लगाया जाएगा।

मिल रही है 78 हजार की सब्सिडी

आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को बैंक से दो लाख रुपये का लोन और 78 हजार रुपये की सब्सिडी भी मिल रही है। सोलर पैनल की लाइफ 25 साल की है। यानी एक उपभोक्ता सोलर पैनल लगाकर चार लाख 21 हजार 200 रुपये की बचत कर सकता है। केंद्र सरकार की इस योजना का फायदा रायपुर से लेकर बस्तर इलाके तक के उपभोक्ता ले रहे हैं।

प्रदेश में योजना का लाभ लेने के लिए लोग बड़ी संख्या में पंजीयन करा रहे हैं। विभाग आवेदन के क्रमानुसार पैनल इंस्टाल कर रहा है। यदि तीन किलोवॉट के पैनल से एक दिन में 12 यूनिट बिजली बनाती है, तो एक माह में 360 और वर्षभर में 4,380 यूनिट का उत्पादन होता है। इससे उपभोक्ताओं को 16,848 रुपये तक का लाभ होगा। - जानिए क्या पीएम सूर्य घर योजना

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसका उद्देश्य देश में एक करोड़ घरों में छत पर सौर संयंत्र स्थापित करना है। लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। योजना के लिए 75,021 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है।

ऐसे ले सकते हैं योजना का ला

केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना के लिए राष्ट्रीय पोर्टल लांच किया है। इसके लिए वेबसाइट www.pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद ही विभाग सोलर पैनल लगाएगा और सब्सिडी मिल पाएगी। वेबसाइट के अलावा मोबाइल में प्रधानमंत्री सूर्य घर ऐप डाउनलोड करके भी पंजीयन किया जा सकता है।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads