पंचायत चुनाव- काउंटिंग में हुई ऐसी गलती, बालोद,अंबिकापुर में जमकर बवाल - CGKIRAN

पंचायत चुनाव- काउंटिंग में हुई ऐसी गलती, बालोद,अंबिकापुर में जमकर बवाल


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद गांव में जमकर विवाद हुआ. वोटों की गिनती में मिस्टेक होने से जीते हुए प्रत्याशी की हार और हारे हुए प्रत्याशी की जीत घोषित करने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 75.86 फीसदी वोटिंग हुई. पहले चरण में महिलाओं ने 75.52 फीसदी, पुरुषों ने 76.10 फीसदी और अन्य ने 7.89 फीसदी मतदान किया. प्रदेश के 53 ब्लॉक में पहले चरण का मतदान हुआ. अब पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के पद के रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. मालूम हो कि दूसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा. 21 फरवरी को दूसरे चरण के मतदान के नतीजे आएंगे. इधर, पहले फेज की वोटिंग के बीच कई जिलों में जमकर बवाल भी हुआ.

जानकारी के मुताबिक बालोद में पंचायत चुनाव परिणाम के बाद गांव में जमकर हंगामा हुआ  जिस प्रत्याशी को 2 वोट से जीत घोषित किया गया था उसे बाद में चुनाव हार जाने की बात कही गई, जबकि हारे हुए प्रत्याशी को बाद में 8 वोटों से जीत घोषित कर दिया गया. इस मामले को लेकर गांव में विवाद की स्थिति बन गई है. गांव में गहमागहमी का माहौल है. जिले के कोरगुड़ा गांव का ये पूरा मामला है. फिर स्थिति संभालने के लिए पुलिस की टीम पहुंच गई. लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया गया. कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो और गांव में शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है  

इधर, अंबिकापुर में सरपंच प्रत्याशी की जीत के ऐलान के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. दूसरे सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान पेटी में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. काउंटिंग में गड़बड़ी करने के विरोध में मतदान दल को दूसरे सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने रोका लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि मतगणना के दौरान मतपेटी खुलने के बाद एजेंटो को बाहर कर काउंटिंग की गई. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. रिकाउंटिंग कराने के बाद मामला शांत हुआ. दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रकेली का ये पूरा मामला है.

बलौदाबाजार में काउंटिंग को लेकर विवाद

भाटापारा के तरेंगा ग्राम पंचायत में सोमवार देर रात जमकर बवाल हुआ. पोलिंग बूत में सरपंच प्रत्याशियों की वोटों की गिनती को लेकर बहस हो गई. लीड कर रहे सरपंच प्रत्याशी को हारा घोषित करने पर रिकाउंटिंग की मांग की गई. जीते प्रत्याशी ने रिकाउंटिंग से इनकार कर दिया. फिर दोनों पक्षों ने पोलिंग बूथ के अंदर जमकर हंगामा किया. घंटों की मशक्कत के बाद बवाल शांत हुआ.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads