निकाय चुनाव: ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 15 फरवरी को फैसला
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. नगरीय निकायों के लिए हुई वोटिंग में वोटर्स ने बढ़ चढ़कर मतदान किया। मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही प्रदेश में कई पोलिंग बूथों से EVM के काम नहीं करने या खराब होने की शिकायतें सामने आई। EVM बदलकर मतदान की प्रक्रिया को शुरू कराया गया। प्रदेश में वोटिंग को लेकर मिली जुली तस्वीरें देखने को मिली। कई मतदान केंद्र पर सुबह से ही भीड़ नजर आई तो कहीं वोटिंग धीरे-धीरे परवान चढ़ी और वोटर्स की कतार बढ़ती गई। युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी वोटिंग का उत्साह देखने को मिला।अब सभी को इंतजार है 15 फरवरी का जब चुनाव के नतीजे आएंगे। 33 जिलों के नगरपालिकाओं में कुल 72.19% मतदान हुआ है. प्रदेश भर में हुए मतदान में पुरुषों का प्रतिशत 73.07%, महिलाओं का 71.66% और तृतीय लिंग का 19.75% दर्ज किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार कुछ जिलों में मतदान का प्रतिशत अत्यधिक था, जबकि बिलासपुर, रायपुर जैसे कुछ जिलों में यह काफी कम था. छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के साथ शहर सरकार के लिए जनता का फैसला ईवीएम में कैद हो गया.मंगलवार को 173 नगर निकायों के लिए वोटिंग हुई. इसमें 10 नगर निगम के मेयर पद के चुनाव के लिए भी मतदान हुआ. महापौर पद के लिए चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है. इस चुनाव में कई दिग्गजों का साख भी दांव पर लगी है।
छत्तीसगढ़ की जनता अपना फैसला EVM में कैद कर चुकी है। प्रदेश में पहली बार EVM से चुनाव संपन्न हुए और महापौर/अध्यक्ष के साथ वोटर्स ने अपने पार्षदों को भी चुना। अब सबको इंतजार है 15 फरवरी का जब EVM वोटिंग के आंकड़े उगलेंगी और नतीजों के साथ प्रदेश के 10 नगरीय निकायों, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों की तस्वीर साफ हो जाएगी। जिसमें देखने दिलचस्प होगा की कांग्रेस और बीजेपी में से कौन बाजी मारता है।
कोरिया जिले में सबसे ज्यादा मतदान
कोरिया जिले ने सबसे अधिक 84.97% मतदान के साथ रिकॉर्ड कायम किया, जबकि गरियाबंद में भी 84.65% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बिलासपुर में सबसे कम मतदान
राज्य में सबसे कम मतदान बिलासपुर जिले में दर्ज किया गया, जहां कुल मतदान 51.37% रहा. वहीं रायपुर में भी मतदान का प्रतिशत कम रहा, जहां 52.75% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.