राजिम कुंभ कल्प 2025 का आज शाम होगा आगाज - CGKIRAN

राजिम कुंभ कल्प 2025 का आज शाम होगा आगाज


छत्तीसगढ़ के पवित्र तीर्थ त्रिवेणी संगम राजिम में आज राजिम कुंभ कल्प 2025 का शुभारंभ होने जा रहा है. वहीं माघ पूर्णिमा के अवसर पर सुबह त्रिवेणी संगम में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. महानदी में स्नान कर श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और कुलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की.   महानदी, पैरी और सोंधूर नदियों के त्रिवेणी संगम पर स्थित राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाता है. आज 12 फरवरी से यहां राजिम कुंभ कल्प 2025 शुरू हो रहा है. जो 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा. यहां के प्रमुख मंदिर-राजीवलोचन (विष्णु) और कुलेश्वर (शिव) का धाम हरिहर क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. आज शाम राज्यपाल रमेन डेका कुंभ का शुभारंभ करेंगे, जो 26 फवरी तक चलेगा. उद्घाटन कार्यक्रम में बॉलीवुड पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर विशेष प्रस्तुति देंगी. बता दें कि 20 साल बाद मेला स्थल को बदला गया है. मेला अब संगम स्थल में नहीं, बल्कि वहां से 750 मीटर दूर लक्ष्मण झूला और चौबे बांधा के बीच लग रहा, जहां 54 एकड़ भूमि पर भव्य मंच तैयार किया गया है. इस बार देशभर से प्रख्यात संत-महापुरुषों की उपस्थिति इस महाकुंभ को दिव्यता प्रदान करेगी.

विष्णुदेव साय ने माघ पूर्णिमा और राजिम कुंभ की दी शुभकामनाएं: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को राजिम कुंभ कल्प और शिबरीनारायण मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि 12 फरवरी से महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के त्रिवेणी संगम पर शुरू हो रहा राजिम कुंभ कल्प न केवल छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है, बल्कि इसकी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का जीवंत संगम भी है.

प्रयाग के नाम से जाना जाता है राजिम कुंभ

छत्तीसगढ़ के राजिम में 12 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक कुंभ कल्प (CG Rajim Kumbh Mela 2025) का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसे प्रयाग के रूप में जाना जाता है। इस वर्ष यह धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन 52 एकड़ क्षेत्र में बने नए मेला स्थल पर होगा। इसकी तैयारियां पूरी हो गई है। आज सुबह ही बड़ी संख्‍या में भक्‍त पहुंचे हैं। यहां शाही स्नान, गंगा आरती, संत समागम जैसे प्रमुख आयोजनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads