तीजन बाई की सरकार ने ली सुध, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा इलाज में नहीं होगी कोई कमी - CGKIRAN

तीजन बाई की सरकार ने ली सुध, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा इलाज में नहीं होगी कोई कमी


छत्तीसगढ़ की गौरव कही जाने वाली पंडवानी गायिका तीजन बाई का स्वास्थ्य बेहद खराब है. पंडवानी की लोक गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई का हाल जानने आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उनके दुर्ग जिला के पाटन विकासखंड स्थित निवास गनियारी गांव पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने शासन स्तर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहते हुए तीजन बाई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की ओर से 5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया. इसके साथ परिवार में नौकरी की माँग को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने का भी आश्वासन दिया.  स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने तीजनबाई से मुलाकात के दौरान अपने दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. इस दौरान श्यामबिहारी ने उनका हालचाल जाना साथ ही कहा कि मुझे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने आपका स्वास्थ्य और हालचाल जानने भेजा है.मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं मनेंद्रगढ़ से.आप हमारे छत्तीसगढ़ की गौरव रही हैं.मैं आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं.आपको कुछ भी तकलीफ हो तो बेझिझक मुझे बताएं.

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निर्देश दिया है कि छत्तीसगढ़ की पहचान पद्म विभूषण तीजन बाई के इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. तीजन बाई के इलाज के लिए चिकित्सकों की एक टीम भी तैनात की गई है, जो लगातार उनका मेडिकल बुलेटिन भी जारी करते रहते हैं.

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने तीजन बाई को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया. इस अवसर पर विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, ललित चंद्राकर और गजेंद्र यादव,संचालक स्वास्थ्य सेवाये, कलेक्टर, सीएमएचओ और स्वास्थ्य कर्मचारी भी मौजूद थे.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads