कपड़ा बुनने वाले अजय देवांगन बने नायब तहसीलदार, गांव में खुशी की लहर, देवांगन समाज का मान बढ़ाया - CGKIRAN

कपड़ा बुनने वाले अजय देवांगन बने नायब तहसीलदार, गांव में खुशी की लहर, देवांगन समाज का मान बढ़ाया

 


छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कटगी गांव के रहने वाले अजय देवांगन ने पूरे जिला का मान बढ़ाया है. कपड़ा बुनने का काम करने वाले अजय अपनी कड़ी मेहनत से अब नायब तहसीलदार बन गए हैं.

छत्तीसगढ़ पीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें कई होनहार छात्र सिलेक्ट हुए. बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत कटगी के रहने वाले अजय देवांगन, जो कि कपड़ा बुनने का काम करते हैं, उनका भी चयन CGPSC में नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है. छत्तीसगढ़ पीएससी में उनको 19वां रैंक हासिल हुआ है. रिजल्ट आते ही गांव के लोगों में खुशी की लहर छा गई. गांव के लोगों ने बैंड बाजे के साथ अजय का स्वागत किया.

कटगी गांव के रहने वाले अजय पिछले 5 सालों से लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. इससे पहले 2 बार वे लोक सेवा आयोग की परीक्षा दिला चुके थे, लेकिन उसमें उनको सफलता नहीं मिली. 2023 की लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उनका चयन हुआ है. जब रिजल्ट घोषित हुआ उस दिन अजय घर से बाहर थे. उन्होंने अपने पिता को फोन पर लगाकर बातचीत की. बेटे की सफलता की बात सुनकर उनके पिता की आंखों में आंसू आ गए.

पिता की आंखों में आ गए आंसू

अजय के पिता का कहना था कि जब अजय ने मुझे बताया कि पापा मैं लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पास हो गया, तहसीलदार बन गया, तो आंखों में खुशी की आंसू आ गए. क्योंकि कपड़ा बुनने का काम करने वाला लड़का अपनी मेहनत और पढ़ाई लिखाई के दम पर अब तहसीलदार बन गया.

कपड़ा बुनने का करते थे काम

आपको बता दें कि अजय जिस गांव में रहता हैं उस गांव के हर घर में देवांगन समाज के लोग रहते हैं, जो कपड़ा बुनने का काम करते हैं. इस गांव का कपड़ा देश-विदेश में बिकती है, इसलिए अजय भी अपने घर का में कपड़ा बुनने का काम करते थे. अपने पिता का हाथ बताते थे. साथ ही साथ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. कड़ी मेहनत के बाद अब अजय को सफलता मिली और नायब तहसीलदार के पद पर उनका चयन हुआ.

डिप्टी कलेक्टर बनने का है सपना

अजय ने कहा कि वह पढ़ाई में भी काफी समय देते थे. अभी और भी पीएससी एग्जाम आगे दिलाएंगे क्योंकि अजय का कहना है कि वह डिप्टी कलेक्टर बनना चाहते हैं, इसलिए वे आगे और इसकी तैयारी करेंगे. साथ ही होने युवाओं के लिए कहा कि मन लगाकर पढ़ें. अपने परिवार को देखकर पढ़ें. अपने माता-पिता की उम्मीदें को पूरा करें. आपका आगे उज्जवल भविष्य रहेगा.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads