रायपुर नगर निगम में पानी की सप्लाई के दौरान बिजली की कटौती
राजधानी रायपुर के निगम क्षेत्र में पानी की सप्लाई के दौरान निगम कमिश्नर ने बिजली की कटौती की सिफारिश की है रायपुर नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप ने छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को पत्र लिखकर रोजाना सुबह- शाम आधे घंटे बिजली कटौती की सिफारिश की है. यह अनुरोध गर्मी में बढ़ी पानी की किल्लत और जल आपूर्ति के दौरान टुल्लू पंप के अत्यधिक उपयोग को लेकर की गई है.
सुबह और शाम नल खुलने के समय होगा पावर कट
निगम कमिश्नर विश्वदीप ने राजधानी क्षेत्र में पानी की बढ़ती किल्लतों को दूर करने के लिए सुबह-शाम आधे घंटे बिजली कटौती का अनुरोध किया है. पत्र में 1 मई से 15 जून 2025 तक पानी आपूर्ति के दौरान बिजली कटौती की सिफारिश की गई है. इससे रोजाना सुबह और शाम नल खुलने के समय आधे घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी.
निगम क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में नहीं होगी कटौती
नगर निगम आयुक्त द्वारा सीएसईबी को लिखे पत्र में राजधानी के निगम क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों को छोड़कर बस्तियों में बिजली कटौती की सिफारिश की गई है. इस तरह राजधानी के 70 वार्ड में स्थित पॉश इलाके में कटौती नहीं होगी, जबकि अन्य वार्ड में पानी आपूर्ति के दौरान बिजली सुबह और शाम आधे घंटे के लिए काटी जाएगी.
गर्मी में पानी की किल्लत से निपटने के लिए कदम
रायपुर नगर निगम ने गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से निपटने के लिए यह कदम उठाया है. इससे आज यानी 1 मई से 15 जून 2025 तक शहर के कई इलाकों में रोजाना सुबह और शाम नल खुलने के समय आधे-आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी. सुबह 6:15 से सुबह 6:45 तक और शाम 6:15 से शाम 6:45 तक बिजली नहीं आएगी.
गर्मियों में कुछ इलाकों में टुल्लू पंप के अत्यधिक इस्तेमाल से जल आपूर्ति बाधित हो रही है, खासकर अंतिम छोर के क्षेत्रों में ऐसा अक्सर होता है. इस कारण निगम को अस्थायी जल संकट की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसको देखते हुए आयुक्त विश्वदीप ने यह कदम उठाया है.