रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान संपन्न, 23 को आएंगे नतीजे - CGKIRAN

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान संपन्न, 23 को आएंगे नतीजे


 रायपुर दक्षिण लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. सुबह सात बजे से जारी मतदान शाम 6 बजे तक चलता रहा. रायपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर दक्षिण सीट पर वोटिंग संपन्न कराए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.मध्य प्रदेश की दो सीटों और छत्तीसगढ़ की एक सीट पर मतदान संपन्न हो गया है. छत्तीसगढ़ की रायपुर सिटी साउथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं मध्य प्रदेश विजयपुर में 77.85 प्रतिशत और बुधनी में 77.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है. भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी और कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने क्रमश: महाराणा प्रताप स्कूल और पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल मतदान केंद्रों में वोट डाला. वोटिंग प्रतिशत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. दरअसल, राजनीतिक जानकार इसका अपने-अपने हिसाब से मतलब निकाल रहे हैं.  रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. उसके बाद बीजेपी ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें रायपुर से उम्मीदवार बनाया. लोकसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने बंपर जीत हासिल की. सांसद बनने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. इस वजह से रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई और यहां चुनाव करवाना पड़ा.रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. अब उम्मीदवार समेत सभी लोगों की निगाहें रिजल्ट पर टिकी है.

रायपुर दक्षिण सीट बीजेपी के गढ़ के रूप में मशहूर है. रायपुर से मौजूदा सांसद बृजमोहन अग्रवाल इस सीट का आठ बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भाजपा विधायक और पूर्व राज्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस बार बीजेपी के लिए भी इस सीट तो बचाना प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. ऐसे में रायपुर दक्षिण उप चुनाव में महज 50.50 प्रतिशत मतदान ने सबको चौंका कर रख दिया है. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां 60.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. लगभग 10 प्रतिशत मतदान कम होने से दोनों राजनीतिक दल के प्रत्याशी के समीकरण बदल सकते हैं. 

50.50 प्रतिशत दर्ज किया गया मतदान

अधिकारियों के मुताबिक, मतदान समाप्ति के बाद मतदान प्रतिशत 50.50 प्रतिशत दर्ज किया गया हालांकि मतदान प्रतिशत के ये आंकड़े अंतिम नहीं है. मतदान दलों की वापसी पूरी होने तथा प्रपत्रों की जांच के बाद मतदान के आंकड़े अंतिम रूप से तैयार किये जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली. उन्होंने बताया कि शुरुआत में मतदान धीमा रहा लेकिन बाद में मतदान केंद्रों के सामने मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads