नारायणपुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुए नक्सलऑपरेशन में 30 नक्सली ढेर - CGKIRAN

नारायणपुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुए नक्सलऑपरेशन में 30 नक्सली ढेर

 


छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। 14 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अभी भी मुठभेड़ जारी है। रात होने की वजह से कितने नक्सली मारे गए हैं यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है।  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बार्डर एरिया अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ फोर्स का एनकाउंटर में अबतक 30 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ अबूझमाड़ के थुलथुली और तेंदूर गांव के बीच हुई है. जिस जगह पर मुठभेड़ चल रही है वो पूरा इलाका घने जंगलों से घिरा है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे एनकाउंटर शुरु हुआ. एनकाउंटर में जिला रिजर्व गार्ड और एसटीएफ की टीम शामिल है. सफल एनकाउंटर सीएम साय ने जवानों को बधाई दी है. गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी जवानों को शाबाशी दी है.

 जवानों को सूचना मिली थी अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों की बैठक चल रही है. फोर्स ने सूचना के बाद ही इलाके की घेरबंदी शुरु कर दी. एडिशनल एसपी आर के बर्मन ने 30 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. एडिशनल एसपी ने कहा है कि 30 नक्सलियों के शवों को मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया है. एडिशनल एसपी ने इसे अबतक की बड़ी सफलता करार दिया है. माना जा रहा है कि मारे गए नक्सिलयों की संख्या में इजाफा हो सकता है. कई नक्सिलयों के गंभीर रुप से घायल होने की भी खबर है.

हथियारों का जखीरा बरामद: एनकाउंटर वाली जगह से नक्सलियों के घातक हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. बरामद हथियारों में AK 47 और SLR जैसे घातक बंदूक भी शामिल हैं. एसपी प्रभात कुमार ने बताया है कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. इलाके में जवान सघन सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. जवानों के मोर्चे से लौटने के बाद घटना की जानकारी विस्तार से मीडिया के सामने रखी जाएगी.

सभी जवान सुरक्षित- जानकारी के मुताबिक जवान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना वाली जगह पर पहुंचे तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में 40 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। क्षेत्र में रुक- रुक कर गोलीबारी हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सभी जवानों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है।

जवानों के हौसले और अदम्य साहस को नमन- सीएम

मामले को लेकर सीएम साय ने कहा कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads