कल आएगी किसानो के खाते में पीएम किसान निधि की 18वीं किश्त, PM मोदी करेंगे ट्रांसफर
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल महाराष्ट्र के वाशिम से पूरे देश के किसानों के खाते में पीएम किसान निधि की 18वीं किश्त जारी करेंगे. इसके साथ ही कैबिनेट के निर्णय पर बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन तिलहन के अन्तर्गत पूरे देश में हर साल 10 लाख हेक्टेयर में तिलहन की खेती की जायेगी.
पीएम-किसान योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में से एक है. इस योजना में देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ तीन किस्तों में डीबीटी यानी सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करके दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जून 2024 में वाराणसी से पीएम-किसान के तहत लगभग 20,000 करोड़ रुपये की 17वीं किस्त जारी की थी. वहीं अब पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त महाराष्ट्र के वाशिम से पूरे देश के किसानों के खाते में 5 अक्टूबर को ट्रांसफर की जाएगी. केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त जारी करने और केंद्रीय कैबिनेट द्वारा कृषि से संबंधित लिये गये दो महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर भोपाल से कई जानकारी साझा की है.
किसानों को सही दाम दिलाने के लिए हो रहे हैं काम : शिवराज
कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पिछले 120 दिनों में किसानों के कल्याण के लिए समर्पित मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेकों किसान हितैषी फैसले किये हैं और आगे भी यह जारी रहेंगे. हमारी छह सूत्रीय रणनीति- उत्पादन बढ़ाना, उत्पादन की लागत घटाना, उत्पादन के ठीक दाम देना, प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई करना, कृषि का विविधिकरण, वैल्यू एडिशन और प्राकृतिक खेती है. किसानों को ठीक दाम मिलें इसके लिए पिछले दिनों कुछ बड़े निर्णय लिये गये हैं.