क्या इस कारण से छत्तीसगढ़ के हजारों छात्र बोर्ड परीक्षा से रह जायेंगे वंचित...? - CGKIRAN

क्या इस कारण से छत्तीसगढ़ के हजारों छात्र बोर्ड परीक्षा से रह जायेंगे वंचित...?


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के एक आदेश से हजारों छात्रों का एक साल खराब हो सकता है. दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फरमान जारी किया है कि जिन स्कूलों ने 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए छात्रों का एनरोलमेंट नहीं कराया है वे अब 25 हजार रुपये लेट फीस के साथ ही एनरोलमेंट (Enrollment) करा सकेंगे. बता दें कि माशिमं का पोर्टल 31 अगस्त तक खुला था लेकिन अब भी राज्य के 1247 स्कूल ऐसे हैं जिनके कुछ छात्रों का एनरोलमेंट नहीं हुआ है. इसी को देखते हुए माशिमं ने फिर से पोर्टल खोलने का फैसला लिया है. लेकिन उसने शर्त लगा दी है कि  स्कूल को 1 सितंबर से 25 सितंबर तक हर दिन के हिसाब से 1 हजार रुपये लेट फीस जमा करनी होगी .हालांकि माशिमं ने भी कहा है कि स्कूलों को इसके साथ शपथ पत्र भी देना होगा कि वो ये लेट फीस छात्रों से नहीं लेंगे. अब इससे कई सवाल पैदा होते हैं...राज्य में अधिकांश सरकारी स्कूल बेहद कम फीस पर शिक्षण कार्य करते हैं. क्या वे ये लेट फीस देंगे? यदि 1247 स्कूलों में एक छात्र भी एनरोलमेंट से छूटा तो ये संख्या हजारों में हो सकती है.  

दरअसल एनरोलमेंट की प्रक्रिया खत्म होने के बाद शिक्षा विभाग को जानकारी मिली कि कई ऐसे छात्र हैं जिनका अभी भी एनरोलमेंट नहीं हो पाया है. इसके बाद  पूरे प्रदेश से छूटे हुए छात्रों की सूची मंगाई गई. इसके बाद सरकारी और निजी स्कूलों ने अपनी जानकारी भेजी. इससे सामने आया कि ऐसे 1247 स्कूल हैं जहां कोई न कोई छात्र एनरोलमेंट के लिए छूट गया है. जिसके बाद माशिमं ने नया आदेश जारी किया जिसे कई जानकार फरमान बता रहे हैं. 

नियम के तहत ही आदेश जारी किए: माशिमं

प्राप्त जानकारी के अनुसार माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने कहा ये निर्णय पूर्व से चला आ रहा है. ये फीस संस्था को देनी है क्योंकि 18 जून से 31 अगस्त तक छात्र का एनरोलमेंट ना करना संस्था की गलती है. 18 जून से 31 अगस्त लगभग ढाई महीने का समय होता है फिर भी वे कैसे चूक सकते हैं. बहुत से स्कूल ये एंट्री कर चुके हैं लेकिन कुछ स्कूल अब भी बचे हैं. ये आदेश नया नहीं है. अगर पोर्टल एक बार बंद हो जाता है तो उसे खोलने का भी नियम है. इसके मुताबिक हर दिन के हिसाब से 1000 रुपये लेट फीस ली जानी है.पुष्पा साहू ने जोर देकर कहा कि हम नियमों के हिसाब से काम कर रहे हैं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads