छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को कल
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल 15 सितंबर को छात्रावास अधीक्षक द श्रेणी की भर्ती परीक्षा लेगा। छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित हो रही है. परीक्षा के सफल संचालन और परीक्षार्थियों की सुविधा के मद्देनजर जिलेवार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ओर से 15 सितंबर 2024 यानि रविवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 02:15 तक छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द (TIIS24) भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित है. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र और पहचान पत्र की मूल प्रति अपने साथ जरूर रखें. व्यापमं के निर्देश के मुताबिक परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर प्रतिबंध होगा. परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों और नकल रोकने के लिए सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल बनाया गया है. परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है.
छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र
बेमेतरा: 16514 परीक्षार्थी के लिए 64 परीक्षा केंद्र
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी: 19 परीक्षा केंद्र
बस्तर: 27848 अभ्यर्थी, 114 परीक्षा केंद्र
राजनांदगांव: 108 परीक्षा केंद्र
सूरजपुर: 19 परीक्षा केंद्र, 5506 परीक्षार्थी
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: 22 परीक्षा केंद्र
दुर्ग: 190 परीक्षा केंद्र
मूल परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य
वनांचल के 19 केन्द्रों में कुल 5502 परीक्षार्थी समिलित होंगे। परीक्षा में परीक्षार्थियों को बिना मूल फोटो युक्त पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्र के परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र में फोटो प्रिंट नहीं होने की स्थिति में परीक्षार्थियों को दो रंगीन पासपोर्ट फोटो लेकर परीक्षा केन्द्र में जाना होगा।
छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने परीक्षार्थियों को परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्रों का पहले से ही निरीक्षण करने और परीक्षा के दिन निर्धारित समय से एक घंटे पहले पहुंचने का आग्रह किया है. छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. 10 परीक्षा केंद्रों के लिए एक उड़नदस्ता टीम बनाई गई है.