अंतिम चरण में पहुंचा लोकसभा चुनाव, 1 जून को सातवें चरण के लिए मतदान - CGKIRAN

अंतिम चरण में पहुंचा लोकसभा चुनाव, 1 जून को सातवें चरण के लिए मतदान


लोकसभा चुनाव सात चरणों में होना है जिसमें 6 चरण पूरा हो चुका है अब 7वें चरण के लिए 1 जून का मतदान होना है। लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। 1 जून को सातवें चरण के लिए मतदान किया जाएगा। इस बाबत सभी राजनीतिक दल के नेता आखिरी बार अपना दम-खम दिखाने में लगे हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव अपनी अब आखिरी चुनावी रैली करने वाले हैं। सातवें चरण में अब कुछ ही दिन शेष रह गये है इसके लिए नेताओं का अब चुनावी रैली भी अंतिम चरण में है। सभी दलों के नेता अपनी आखिरी चुनावी रैली को जोर-शोर से करने वाले है। 

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सातवें चरण का मतदान अब होना बाकी है। 25 मई को छठे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। इस दौरान 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों के लिए वोटिंग की गई। सबसे अधिक वोटिंग पश्चिम बंगाल में की गई है। सातवें चरण का मतदान 1 जून को किया जाएगा। इस दौरान 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। सातवें चरण की वोटिंग को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों के नेता अलग-अलग जिलों में घूम-घूमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव भी चुनावी रैलियां करने वाले हैं।

पीएम मोदी करेंगे चुनाव प्रचार

जानकारी के मुताबिक रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी मिर्जापुर, मऊ, देवरिया में चुनावी जनसभा करने वाले हैं और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री सुबह 11.15 बजे मऊ के मेवाड़ी कलां के घोसी, बलिया व सलेमपुर से भाजपा व उसके सहयोगी दलों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर के वक्त देवरियां पहुंचेंगे। यहां रूद्रपुर में वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर के बांसगांव व देवरियां से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।

सीएम योगी और अखिलेश यादव भी करेंगे चुनावी जनसभा

इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ आज गाजीपुर, गोरखपुर, वाराणसी और मिर्जापुर में चुनावी जनसभा करने वाले हैं। मिर्जापुर में सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज सलेमपुर एवं बलिया में इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि अखिलेश यादव 12.45 बजे जीएमएएम इंटर कॉलेज बेल्थरा रोड बलिया में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं अनुप्रिया पटेल सुबह 9 बजे मिर्जापुर में चुनावी जनसभा करेंगे। बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल यहां से चुनाव लड़ रहा हैं।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads