गेल और विराट को भी पीछे छोड़ बटलर ने धमाकेदार शतक ठोक रचा इतिहास
बटलर का बल्ला चला तो कई रिकार्ड टूट गये, वह अपनी टीम को अपने दम पर हारी हुई बाजी को जीत दिलाने में सफल रहे। बटलर ने अकेले दम पर शतकीय पारी खेलकर केकेआर के खिलाफ राजस्थान को ऐतिहासिक जीत दिला दी. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को अंतिम गेंद पर जीत दिलाने वाला स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने ईडन गार्डन्स में धमाकेदार शतक जड़ा, उनकी इस शतकीय पारी के चलते आरआर ने हारी हुई बाजी पटल दी और मैच 2 विकेट से अपने नाम कर लिया. जोस बटलर ने 60 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 107 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मैच में बटलर ने शतक के साथ-साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. एक समय राजस्थान हार के कगार पर थी लेकिन बटलर ने अचानक से चमत्कार किया और टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी. राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर ढ्ढक्करु 2024 में अपनी छठी जीत दर्ज की है. इसी के साथ वो पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर बरकरार है. राजस्थान की इस शानदार सफलता के पीछे जॉस बटलर का बड़ा योगदान है, जिन्होंने सीजन का अपना दूसरा शतक जड़ दिया है.
आईपीएल 2024 के 31वें मैच में जोस बटलर ने एक ऐसी पारी खेली जिसे हमेशा याद किया जाएगा. बटलर ने अकेले दम पर शतकीय पारी खेलकर केकेआर के खिलाफ राजस्थान को ऐतिहासिक जीत दिला दी. बटलर की पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. जोस बटलर इस शतक के साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. अब वो सिर्फ विराट कोहली के पीछे हैं. इस सीजन अगर बटलर एक और शतक लगाते हैं तो वो विराट कोहली के बराबर पहुंच जाएंगे. इस समय विराट के 8 और बटलर के 7 शतक हैं.
बता दें कि बटलर का आईपीएल में यह सातवां शतक है. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में बटलर कोहली के बाद दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा बटलर ने कोहली को एक खास मामले में पछाड़ दिया है. आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर का यह तीसरा शतक है, वहीं विराट ने इस मामले में दो शतक लगाए हैं. यहां बटलर ने कोहली की बादशाहत खत्म कर दी है. बता दें कि आखिरी के 6 ओवर में रॉयल्स को जीत के लिए 96 रनों की दरकार थी. ये आईपीएल में आखिरी छह ओवरों में किसी भी टीम द्वारा सफलतापूर्वक लक्ष्य पीछा किए करने का सर्वाधिक रन हैं.