एक बार फिर 23 को छत्तीसगढ़ आयेंगे पीएम मोदी... - CGKIRAN

एक बार फिर 23 को छत्तीसगढ़ आयेंगे पीएम मोदी...


छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव प्रचार में दोनों दलों के नेताओं ने सारी ताकत झोंक दी है। प्रदेश में पहले चरण का चुनाव प्रचार कल से थम गया है। अब दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। बता दें कि दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ में तीन सीटों पर चुनाव होना है अब उन सीटों को साधने की कवायद चल रही है। बता दें कि जिन 3 सीटों में चुनाव होना है उसमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट है।  छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान बस्तर लोकसभा सीट पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. पीएम मोदी दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए फिर आने वाले है। उनकी सभा की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को धमतरी में एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी की कोशिश है कि धमतरी से तीनों लोकसभा सीटों को एक साथ पीएम की सभा से साधा जाए. पीएम की होने वाली सभा को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता उत्साह में हैं.

धमतरी में प्रधानमंत्री मोदी की सभा को विशाल रूप देने और सफल बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता जी-तोड़ मेहनत कर रहे है। इस बार भाजपा छत्तीसगढ़ के सभी सीटों पर अपना जीत का परचना लहराना चाहती है। पीएम की सभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी के नेता अभी से काम पर जुट गए हैं. पार्टी ने सभा की तैयारियों को लेकर एक बैठक भी की है. धमतरी में पीएम की सभा कराने के लिए लंबे वक्त से बीजेपी के नेता लगे थे. लंबे इंतजार के भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने पीएम के दौरे को हरी झंडी दे दी है. भाजपा इस सभा के जरिए महासमुंद के साथ-साथ राजनांदगांव और कांकेर को भी साधने में जुटी हुई है। इस सभा में अधिक से अधिक लोगों को सभा में एकत्रित करना चाहती है ताकि तीनों लोकसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित की जा सके। मोदी की गारंटी और बिष्णु देव साय की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना चाहती है।  बता दें कि महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी ने रुप कुमारी चौधरी को मैदान में उतारा है. रुप कुमारी चौधरी का मुकाबला प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से है. बीते दिनों प्रचार के दौरान रुप कुमारी चौधरी ने ताम्रध्वज साहू का आशीर्वाद भी लिया था. तब साहू ने कहा था कि ये तो हमारे संस्कार हैं. जब उम्र में हमसे छोटे लोग हमारा अभिवादन करते हैं तो उनको आशीर्वाद देना हमारा कर्तव्य होता है. महासमुंद लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला जोरदार होने वाला है. पीएम की सभा को लेकर बीजेपी में जहां उत्साह है वहीं कांग्रेस भी लगातार जनसंपर्क में जुटी है. वहीं यहां कांगे्रस भी अपने बड़े नेताओं को बुलाकर रैली और जनसभा करने की विचार कर रही है। इसमें प्रियंका गांधी के आने की भी खबर मिली है। पर अभी कहा नहीं जा सकता। 


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads