महासमुंद में चलेगी मोदी की गारंटी या कायम रहेगा कांग्रेस का भरोसा ? - CGKIRAN

महासमुंद में चलेगी मोदी की गारंटी या कायम रहेगा कांग्रेस का भरोसा ?

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के रण में इस बार कौन मारेगा बाजी?


महासमुंद लोकसभा क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे विद्याचरण शुक्ला यहां से 7 बार सांसद निर्वाचित हुए थे. लेकिन 2009, 2014 और 2019 में भाजपा ने चुनाव जीतकर अपनी हैट्रिक लगा दी है. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी का एलान होते ही मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है. भाजपा इस बार बसना क्षेत्र की ओबीसी वर्ग की महिला रूप कुमारी चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने नेहले पे देहला फेंकते हुए ओबीसी वर्ग से ही साहू समाज के ताम्रध्वज साहू को अपना प्रत्याशी बना कर भाजपा का खेल बिगाड़ने की कोशिश की है. प्रत्याशी तय होते ही दोनों पार्टी में नाराजगी भी खुल कर सामने आई है. कांग्रेस से दावेदारी कर पीसीसी के प्रदेश महामंत्री रहे किसान नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी को झटका दे दिया. कांग्रेस में साहू समाज से स्थानीय दावेदार माने जा रहे धनेंद्र साहू को टिकट नहीं दिया गया तो उनके समर्थक खुल के ताम्रध्वज को पैराशूट लैंडिंग बोलकर विरोध कर रहे हैं. इधर साहू समाज से भाजपा के 4 बड़े चेहरे की अनदेखी की आग भी भीतर से सुलग रही है. हालांकि भाजपा सत्ता में होने के साथ ही अनुशासन में सख्त है. इस लिहाज से नाराजगी खुल कर सामने नहीं आ रही है.

विधानसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा वोट कांग्रेस के पास

इस लोकसभा सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. दोनों दल से 4-4 विधायक हैं. लेकिन वोट के लिहाज से कांग्रेस आगे है. कांग्रेस से खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश, धमतरी के ओंकार साहू, बिंद्रांवागढ़ के जनक ध्रुव, सरायपाली से विधायक बनी चातुरीनंद को मिलाकर कांग्रेस ने कुल 6 लाख 97 हजार 187 वोट हासिल किए. तो वहीं भाजपा से कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, बसना के संपत अग्रवाल, राजिम के रोहित साहू, महासमुंद के योगेश्वर ने मिलकर 6 लाख 87 हजार 909 मत हासिल कर सके. कांग्रेस, भाजपा की तुलना में 9 हजार 278 वोटो से आगे है.

कांग्रेस पर ब्रेक लगाने भाजपा ने उतारा था साहू प्रत्याशी

1957 से अब तक इस सीट से 18 सांसद बने. जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार सांसद बनने का रिकॉर्ड कद्दावर नेता विद्याचरण शुक्ल के नाम दर्ज है. लोकप्रियता ऐसी थी कि 1989 का चुनाव वे जनता दल के बैनर से लड़े और भाजपा-कांग्रेस दोनों को अपना लोहा मनवाया था. भाजपा ने कांग्रेस पर ब्रेक लगाने के लिए 1991 में चंद्रशेखर साहू को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन संत पवन दीवान की लोकप्रियता को कांग्रेस ने भुना लिया था. 1996 में भी दोनों का आमना-सामना हुआ. इस बार भी फायदा कांग्रेस को हुआ. लेकिन तीसरी बार 1998 के चुनाव में पवन दीवान को मात देने में चंद्रशेखर साहू सफल रहे. कांग्रेस ने 1999 में श्यामाचरण शुक्ल, तो 2004 में अजीत जोगी जैसे नेता को उतार सीट को बचाती रही. लेकिन 2009 के बाद लगातार साहू प्रत्याशी महासमुंद सीट पर भाजपा का परचम लहराते रहे. 2009 और 2014 में लगातार चंदू लाल साहू, तो 2019 में चुन्नीलाल साहू सर्वाधिक 50.42 प्रतिशत मत लेकर सांसद बने. यह दौर मोदी लहर का दौर 

 ताम्रध्वज साहू को 2023 के विधानसभा चुनाव में मिली थी हार 

इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में ताम्रध्वज साहू को दुर्ग लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था और इस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी, लेकिन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से मिली हार के बाद उन्हें महासमुंद लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads