विष्णुदेव साय सरकार के तीन माह पूरे, 14 गारंटियों पर लगी मुहर
13 दिसंबर को भाजपा सरकार ने किया था शपथ ग्रहण
प्रदेश में गारंटियों के पूरा होने का सिलसिला शुरू
भाजपा सरकार के कार्यकाल को आज तीन महीने पूरे हो रहे हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय सरकार ने शपथ ली थी। शपथ के बाद से ही प्रदेश में गारंटियों के पूरा होने का सिलसिला शुरू हो गया। भाजपा ने 20 में से 14 गारंटियों को लोकसभा चुनाव के पहले ही पूरा कर दिया है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना, 3100 रुपये में धान खरीदी, 18 लाख पीएम आवास,रामलला मंदिर दर्शन योजना लागू हो चुकी है, वहीं पीएससी परीक्षा घोटाले में सीबीआई जांच की अनुशंसा प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन तीन महीनों में विष्णुदेव साय सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए कई महतारी वंदन योजना कृषक उन्नति योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरा करने जैसे कई अहम निर्णय लिए हैं. विष्णु देव साय ने 3 महीने में प्रधानमंत्री मोदी की कई गारंटियों पूरा करने में सफल रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका सीधा फायदा मिलेगा.
इसके अलावा भाजपा ने 1,000 किमी लंबी शक्तिपीठ परियोजना, रामलला मंदिर दर्शन योजना, तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये, बिरनपुर सीबीआई जांच, भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को हर वर्ष 10 हजार रुपये की सहायता,दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन, दो साल धान का बकाया बोनस, पांच सालों तक गरीब परिवारों को फ्री में चावल, पत्ता संग्राहकों को 4500 रुपये बोनस पर भी मुहर लगा दी है। भाजपा पदाधिकारियों के मुताबिक सरकार ने 100 दिनों की कार्ययोजना बनाकर जिम्मेदारी बांट दी है। इसी आधार पर मंत्रिमंडल ने भी योजनाओं को पूरा करने की रणनीति बनाई है।
किसानों को सबसे ज्यादा फायदा
राज्य में भाजपा सरकार ने अपनी गारंटियों में किसानों को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा है। 24.72 लाख किसानों के खाते में 12 मार्च को धान खरीदी की अंतर की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई। सरकार ने इसके लिए 13320 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। इससे पहले किसानों को दो वर्ष के धान के बोनस के रूप में 3716 करोड़ रुपये व धान खरीदी के एवज में 30 हजार 68 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
महतारी वंदन योजना से बढ़ा भरोसा
विष्णु देव साय ने 3 महीने में प्रधानमंत्री मोदी की कई गारंटियों पूरा करने में सफल रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका सीधा फायदा मिलेगा. चुनावी वादों के मुताबिक, प्रदेश में महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ में शुरू हो चुकी है. चुनाव से पहले 68 लाख महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपये DBT के जरिए डाले जा चुके हैं. दरअसल, विधानसभा के पहले बीजेपी ने महतारी वंदन योजना का वादा किया था, जिससे बीजेपी को महिलाओं ने पूरा समर्थन दिया था. अब इस वादे को पूरा करने के बाद बीजेपी का ये मानना है कि लोकसभा चुनाव में महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाएं एक बार फिर से पार्टी का साथ देंगी.
रामलला योजना दर्शन योजना शुरू की गई
छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने अपने कोर वोटर्स पर पकड़ बरकरार रखने के लिए रामलला दर्शन योजना शुरू की है, जिसके तहत प्रदेशवासियों को अयोध्या राम मंदिर के दर्शन कराए जा रहे हैं. इस योजना के तहत तीर्थ यात्रियों को अयोध्या आने-जाने, रहने और खाना की पूरी व्यवस्था सरकार करती है. इस योजना के तहत 20 हजार लोगों को हर साल अयोध्या दर्शन कराया जाएगा.
युवाओं को भी साधा
राज्य सरकार ने पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच की अनुशंसा करने के साथ ही शिक्षक व पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए युवाओं को साधने का प्रयास किया है। भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में सरकारी विभागों में भर्तियों का वादा किया है। इस वादे को भी पूरा करने की कवायद शुरू हो चुकी है।