छत्तीसगढ़
सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के उत्थान के लिए महतारी वंदन योजना का शुभारंभ पिछले महीने से लागू किया है उसमें पिछले माह सरकार ने 1000 रूपये सभी महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे डाले थे। इस बार सरकार ने घोषणा की है कि महिलाओं के खाते में 1 अप्रैल को यह पैसा डाल दिया जायेगा। सीएम विष्णु देव साय ने मंच से घोषणा करते हुए कहा, कि इस बार महतारी वंदन योजना की राशि 1 तारीख को आएगी। बता दें कि राज्य सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जाते हैं। पहली किस्त की राशि पिछले माह ट्रांसफर की गई थी। वहीं, इस बार दूसरी किस्त की राशि 1 अप्रैल को दिए जाने की घोषणा की गई है।
महिलाओं के खाते में 1 अप्रैल को ट्रांसफर होगा महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त
Thursday, March 28, 2024
Edit
सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के उत्थान के लिए महतारी वंदन योजना का शुभारंभ पिछले महीने से लागू किया है उसमें पिछले माह सरकार ने 1000 रूपये सभी महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे डाले थे। इस बार सरकार ने घोषणा की है कि महिलाओं के खाते में 1 अप्रैल को यह पैसा डाल दिया जायेगा। सीएम विष्णु देव साय ने मंच से घोषणा करते हुए कहा, कि इस बार महतारी वंदन योजना की राशि 1 तारीख को आएगी। बता दें कि राज्य सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जाते हैं। पहली किस्त की राशि पिछले माह ट्रांसफर की गई थी। वहीं, इस बार दूसरी किस्त की राशि 1 अप्रैल को दिए जाने की घोषणा की गई है।
छत्तीसगढ़ में महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई आएगी. यह जानकारी सीएम विष्णु देव साय ने मंच से घोषणा करते हुए दी. उन्होंने कहा कि इस बार महतारी वंदन योजना की राशि 1 तारीख को आयेगी. सीएम की घोषणा के बाद महिलाओं ने तालियां बजाकर उनका आभार जताया.
इस दिन आएगी दूसरी किस्त
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शुरू की गई 'महतारी वंदना योजना' में सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाएंगे. महिलाओं को साल में 12,000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, इस बार दूसरी किस्त की रकम 1 अप्रैल को देने की घोषणा की गई है.
Previous article
Next article