धमतरी कलेक्टर का फैसला महानदी का उद्गम बनेगा टूरिस्ट स्पॉट - CGKIRAN

धमतरी कलेक्टर का फैसला महानदी का उद्गम बनेगा टूरिस्ट स्पॉट

 


छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है.  धमतरी को पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा. महानदी जिसका उद्गम स्थल धमतरी है. अब इस स्थल को पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित करने की तैयारी की जा रही है. धमतरी के कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने यह फैसला लिया है.  जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया. कलेक्टर ने कहा कि महानदी छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी नदी के साथ साथ देश के बड़े नदियों में शुमार है. अब इसके उद्गम स्थल को हमने सजाने का फैसला किया है. इसे टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर संवारने का काम किया जाएगा.  सिहावा के श्रृंगीऋषि पर्वत, कर्णेश्वर महादेव मंदिर और उसके परिसर तथा गणेश घाट को मिलाकर पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना है.इसके लिए क्षेत्र में सौंदर्यीकरण, सड़क विकास, एनीकट निर्माण, नदी के दोनों किनारों पर पीचिंग कार्य और वृक्षारोपण की योजना है . कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि महानदी में छत्तीसगढ़ वासियों की आस्था है. यह देश की 10 सबसे बड़ी नदियों में महानदी शामिल है. गर्व की बात है कि उसका उद्गम हमारे जिले से होता है. इस महानदी के उद्गम स्थल को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए आप सभी की सहभागिता जरूरी है. इसलिए धमतरी में हम महानदी की शुरुआत जहां से होती है हम उसका विकास करेंगे.

 दूरदराज से लोग श्रृंगीऋषि, कर्णेश्वर मंदिर, गणेश घाट और महानदी के उद्गम स्थल को देखने प्रतिदिन आते है. इन जगहों क़ो व्यवस्थित करने से जिले को पर्यटन के क्षेत्र में अलग पहचान मिलेगी.- अबिनाश मिश्रा, कलेक्टर, धमतरी


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads