छत्तीसगढ़ में पड़ रही है भीषण गर्मी, दिन तो क्या रात में चल रही गर्म हवाएं - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में पड़ रही है भीषण गर्मी, दिन तो क्या रात में चल रही गर्म हवाएं


  छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गर्मी का मौसम अपने पीक पर पहुंचने लगा है. गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों ने दिन में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिले लू की चपेट में हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। गर्मी की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. वायरल और मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है. हीट वेव स्ट्रोक के कारण सिर दर्द, सांस लेने में कठिनाई भ्रम और बुखार जैसी समस्याएं लोगों को हो रही है. महासमुंद जिला अस्पताल में हीट वेव के मरीजों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.राज्य सरकार ने धूप से लोगों को बचने की सलाह दी है। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश में 25 अप्रैल से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

इन जिलों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दुर्ग, बिलासपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ जिले में लू चल सकती है। वहीं, विभाग ने कहा कि आने वाले दो से तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

महासमुंद में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. बीते दो तीन दिनों से अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री के आस पास हो गया है. न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री का इजाफा हुआ है. घरों के दीवार भी भट्टी की तरह तपने लगे हैं. घर में लोग पंखे और कूलर के बिना नहीं रह पा रहे हैं. लोग गर्मी से त्राहि माम कर रहे हैं. पारा बढ़ने से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है.

रायपुर में पारा 44 डिग्री के करीब

राजधानी रायपुर में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। रायपुर में दिन का तापमान 43.2 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। दिन में तेज धूप हो रही है। जिस कारण से लोगों को बाहर निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी गर्मी के कारण बढ़ गई है। राजधानी रायपुर में दोपहर को भीड़ वाली सड़कों पर भी ट्रैफिक कम होता जा रहा है। वहीं, रात में भी गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है। रात का तापमान 29 डिग्री के पास पास रिकॉर्ड किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads