बस्तर लोकसभा चुनाव- 14.59 लाख मतदाता तय करेंगे 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - CGKIRAN

बस्तर लोकसभा चुनाव- 14.59 लाख मतदाता तय करेंगे 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

 


लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का आखिरी दिन निकलने के पश्चात कुल 12 अभ्यार्थियों ने नामांकन भरा है।  लोकसभा चुनाव के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होना है। प्रथम चरण में केवल बस्तर लोकसभा क्षेत्र चुनाव होगा। पहला चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च को होगी। वहीं 30 मार्च तक नाम वापसी करा सकते हैं। प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा। नामांकन दाखिल करते समय भाजपा व कांगे्रस ने अपनी शक्ति प्रदर्शन कर जनता को अपनी अपनी जीत का भरोसा दिलाया है। दोनों दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है। भाजपा का कहना है कि मोदी की गारंटी जिस तरह से काम कर रही है जिस तरह से सरकार अपने वादे पूरे करती जा रही है और जनता का विश्वास भी भाजपा है है इसलिए जीत भाजपा की ही होगी वहीं कांगे्रस भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही है। यहां 14.59 लाख मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने शक्ति प्रदर्शन किया। अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप व कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पार्टी के बड़े नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इधर लगातार टूट के बाद कांग्रेस को एक और झटका लगा है। जगदलपुर महापौर सफिरा साहू भाजपा में शामिल हो गईं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सभा में उन्होंने भाजपा में प्रवेश किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने बताया कि बस्तर में ऐसे कई ज्वलशील मुद्दे हैं, जिनको लेकर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. जिसमें मुख्य रूप से एनएमडीसी स्टील प्लांट का निजीकरण, पोलावरम बांध और रोजगार की तलाश में लगातार आदिवासियों का पलायन प्रमुख मुद्दे होंगे. लखमा ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में बीजेपी के प्रत्याशी के साथ मुकाबले की टक्कर होगी, लेकिन इस चुनाव में उन्हें ही जीत मिलेगी. वहीं भाजपा प्रत्याशी  महेश कश्यप ने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर है और बस्तर में भी केंद्र सरकार ने जो विकास किया है, उन सभी मुद्दों को लेकर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में उन्हें बस्तर जीत मिलेगी. और हमारी ही जीत होगी, जनता हमें आशीर्वाद जरूर देगी।

इन्होंने जमा किया है नामांकन पत्र

महेशराम कश्यप (भाजपा), कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस),  आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी)

नरेंद्र बुरका (हमर राज पार्टी),  टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी),  जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी), शिवराम नाग (सर्व आदि दल) , फूलसिंग कचलाम (सीपीआइ),  कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल),  राजा राम नाग (भारतीय साक्षर पार्टी), सुंदर बघेल (निर्दलीय)



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads