महतारी वंदन योजना: आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही फॉर्म के लिए लगी महिलाओं की भीड़ - CGKIRAN

महतारी वंदन योजना: आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही फॉर्म के लिए लगी महिलाओं की भीड़


महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जहां पुरानी बस्ती कोरबा में आयोजित शिविर में पहले दिन फॉर्म लेने के लिए महिलाओं की भीड़ लग गई। महतारी वंदन योजना को लेकर उत्साहित महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति अपना आभार जाता है। महतारी वंदन योजना के लिए कोरबा में योजना शुरू होने से पहले ही पार्षद और जनप्रतिनिधियों के घर पर भारी भीड़ देखी जा रही थी। योजना शुरू होने के पहले ही वादों में महतारी वंदन योजना को लेकर दलाल भी सक्रिय हो गए थे। जहां फॉर्म के नाम पर पैसे की मांग भी की जा रही थी। वार्ड नंबर आठ पार्षद सफल दास महंत ने वार्ड में लगाकर लोगों से अपील भी की थी कि दलालों से सावधान रहें।

महिलाओं ने बताया कि इस योजना को लेकर उन्होंने काफी इंतजार किया है। आखिरकार योजना शुरू होने के बाद फार्म लेने आई हैं। निश्चित ही इस योजना से महिलाओं को इसका लाभ जरूर मिलेगा। कहीं-कहीं महिला इस योजना के लाभ मिलने के बाद आर्थिक रूप से मजबूत भी होंगी।

कई महिलाएं ऐसी भी है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। जिनके पति नहीं हैं और न ही बच्चे हैं। ऐसी महिलाओं को मदद जरूर मिलेगी और राहत की सांस लेंगी। इस शिविर की शुरुआत पुरानी बस्ती से हुई है। जहां नगर निगम क्षेत्र के अलग-अलग वार्डन सिविल लगाया जाएगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads