छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए मतदान जारी, बढ़-चढ़कर वोट देने पहुंच रहे लोग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान जारी है। नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जबकि अन्य 10 सीटों पर मतदान 8 बजे से शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ के बस्तर व दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 सीटों पर और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर यह मतदान महत्वपूर्ण है। यूं तो हर चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण होता है, लेकिन बस्तर अपने आप में कुछ अलग है। लिहाजा यहां चुनाव भी दूसरे क्षेत्रों से अलग है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 सीटों में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 9 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 20 सीटों में 9. 93 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान होगा। इन 9 विधानसभा सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव शामिल है। वहीं बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा। इन तीन सीट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल है।
सुबह नौ बजे तक सबसे ज्यादा अंतागढ़ में 17.44 प्रतिशत मतदान
कोंटा- 4. 21
बीजापुर- 4.5
दंतेवाड़ा- 10.1
चित्रकोट- 2.5
जगदलपुर- 6.41
बस्तर- 5.55
नारायणपुर- 11.00
कोंडागांव-14
केशकाल-12.8
कांकेर-15.09
भानुप्रतापुर- 16.9
अंतागढ़ – 17. 44
मोहला-मानपुर- 9.00
खुज्जी- 7.0
डोंगरगांव- 12.4
राजनांदगांव- 5.00
डोंगरगढ़- 9.0
खैरागढ़- 6.0
कवर्धा- 13.0
पंडरिया – 12.00