कांग्रेस कर्जमाफी में आगे तो BJP नौकरियों की पेशकश में आगे
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. दो चरणों में हो रहे इन चुनावों में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। दोनों ही पार्टी की घोषणा पत्र एक दूसरे लगभग मिलती जुलती है. दोनों पार्टियों ने किसानों पर सबसे बड़ा दांव लगाया है. धान की खरीद फिर से महत्वपूर्ण मुद्दा बना है। बीजेपी ने किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी का वादा किया और कांग्रेस ने 3200 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी का वादा किया है. इसके साथ ही राज्य की महिला वोट बैंक भी साधने की कोशिश की है. दरअसल छत्तीसगढ़ की महिलाएं जो राज्य की चुनाव में बहुत अहम हैं. आधी आबादी से भी ज्यादा वोट महिलाओं के हैं. महिलाओं का वोट जिस तरफ गया उसकी सरकार बननी लगभग तय माना जा रहा है. वोट बैंक में जिस तरह से महिलाओं का दबदबा रहा है क्या उसी तरह बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं का दबदबा है? बीजेपी ने कॉलेज जाने वाले छात्रों को मासिक ट्रैवल अलाउंस यानी एमएसटी देने की घोषणा की है। वही कांग्रेस ने केजी से पीजी तक की पढ़ाई फ्री करने का ऐलान किया है। साथ ही सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल बनाने और 6 हजार स्कूलों को अपग्रेड करने का वादा किया है।
बीजेपी की महिलाओं के लिए घोषणाएं- - इसमें सबसे खास 'महतारी वन्दन योजना' है. इसके तहत प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिला को 12 हजार रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके अलावा रानी दुर्गावती योजना के तहत BPL वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख बाजार का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.
कांग्रेस की महिलाओं के लिए घोषणाएं-- वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने फिर से सरकार बनते ही महिला स्व-सहायता समूहों और महिलाओं द्वारा सक्षम योजना के अंतर्गत लिए गए कर्ज माफ किए जाएंगे.
कांग्रेस का घोषणा पत्र एक नजर में
सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ करेंगे
भूमिहीन किसानों को 10 हजार प्रति वर्ष भत्ता
धान प्रति क्विंटल 3200 रुपए का ऐलान
20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करेंगे
सभी को गैस सिलेंडर 500 रुपए में, सब्सिडी सरकार देगी
केजी से पीजी तक की पढ़ाई फ्री
तिवरा समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे
तेंदूपता संग्रहको को 6 हजार
200 यूनिट तक बिजली फ्री
साढ़े 7 लाख परिवारों के मकान बनाएंगे
10 लाख तक इलाज की सुविधा, गरीबी रेखा से ऊपर को भी 5 लाख तक की सहायता
66 हजार वाहन मालिकों का कर्ज माफ करेंगे।
700 ग्रामीण पार्कों की स्थपाना
सभी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल, 6 हजार स्कूल अपग्रेड होंगे
स्वयं सहायता समूहों के कर्ज माफ करेंगे
जातिगत जनगणना कराएंगे
युवाओं को 50 प्रतिशत की लोन सब्सिडी
अंतिम संस्कार के लिए सरकार देगी लकड़ी
बीजेपी का घोषणा पत्र -
एक साल में 1 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां
नया रायपुर में इनोवेशन हब, इसमें 6 लाख नौकरियां
21 कुंतल प्रति एकड़ धान खरीदी 3100 रुपए पर खरीदी
महतारी वंदन योजना में 12000 प्रति वर्ष भत्ता
भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10 हजार प्रतिवर्ष का भत्ता
18 लाख पीएम आवास बनाएंगे
तेंदू पत्ता संग्रहण 5500 पर
गरीब परिवार को 500 में गैस सिलेंडर
10 लाख तक फ्री उपचार, 500 नए जन औषधि केंद्र
यूपीएससी को तर्ज पर स्टेट परीक्षाएं होंगी
युवाओं को को 50 प्रतिशत लोन
एम्स की तर्ज पर नए संस्थान बनेंगे
छात्र-छात्राओं को मासिक ट्रैवेल अलाउंस
रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन की घोषणा
बालिकाओं के जन्म पर 1.5 लाख का आश्वासन प्रमाण पत्र
चरण पादुका योजना फिर से होगी लॉन्च करने का ऐलान
छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना