पीएम मोदी और प्रियंका गांधी का आज छत्तीसगढ़ दौरा
छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो चला है। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं, वहीं इस बीच आज कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी. इस दौरान प्रियंका गांधी अलग-अलग जगह आम सभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी प्रदेश की जनता को एक बार फिर कांग्रेस की ओर से जारी की गई 20 गारंटियों की याद दिलाई हैं. यहां वह सूरजपुर में रैली को संबोधित करेंगे। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में भाजपा-कांग्रेस पूरी ताकत झोंकने में लग गए हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की 20 गारंटियों में 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी, धान पर 3200 रुपये एमएसपी, किसानों का कर्ज माफ, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, तेंदूपत्ता प्रति बोरा दाम 6000 रुपये, तेंदूपत्ता पर 4000 रुपये सालाना बोनस, भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये, 200 यूनिट फ्री बिजली, प्रति सिलेंडर रीफिल पर 500 रुपये की सब्सिडी, 17.50 लाख गरीब परिवार को आवास, 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज और जाति जनगणना की गांरटी शामिल है. वहीं दूसरी तरफ सूरजपुर के दतिमा मोड़ के जंबूरी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी। बता दें कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व संभाग मुख्यालय अंबिकापुर छोड़ प्रधानमंत्री की सभा सूरजपुर जिले के दतिमा मोड़ में करा रही है। इस सभा को लेकर आगामी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी जोड़कर देखा जा रहा है। कई अटकलें और कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा आलाकमान लोकसभा चुनाव में किसी तरह की कोई कमी या कसर नहीं छोड़ना चाहती इसीलिए सभा यहां हो रही है। राजनीति के जानकारों का कहना है कि भाजपा संगठन कई तरह अपने आप को सुरक्षित करने और कई सीटों पर अपना प्रभाव डालने की कोशिश में है।