छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान, बस्तर के चांदामेटा गांव के लोगों ने पहली बार किया मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 सीटों में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 20 सीटों में 44.55 प्रतिशत मतदान हुआ है. छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले फेज में मतदाता बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के पर्व में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि इस बार नक्शली प्रभावित इलाकों में जबरदस्त वोटिंग हो रही है। बस्तर जिले का अति संवेदनशील इलाका चांदामेटा गांव में मतदान को लेकर मतदाताओं में खास उत्साह है। यहां 350 मतदाता है। अब तक 40 मतदाताओं ने मतदान किया है। ऐसा गांव, जहां आधी आबादी नक्सल संगठन में जा चुकी थी। पिछले वर्ष यहां कैंप स्थापित किए जाने के बाद ग्रामीण एक बार फिर मुख्यधारा में लौट चुके हैं। कुछ माह पहले खोले गए स्कूल में सुरक्षा बल के साये में मतदान जारी।चुनाव आयोग के अनुसार, पहले दो घंटे में सबसे ज्यादा अंतागढ़, कांकेर, भानुप्रतापपुर में मतदान हुआ है।
भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा 61.83 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। चुनाव आयोग के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा 61.83 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि सबसे कम बीजापुर में 20.9 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान के दौरान कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के कांकेर में चुनाव कराने गए बीएसएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ की खबर आ रही है। पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ बांदे थाना क्षेत्र के माड़पखांजूर और उलिया के जंगल में हुई है। मुठभेड़ के दौरान खेत में काम कर रहे किसान को गोली लगने की खबर है। हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब आधा घंटे तक मुठभेड़ हुई।
दिल्ली और रायपुर से हो रही वोटिंग की निगरानी
नक्सल प्रभावित 2,431 मतदान केंद्रों से मतदान प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इस वेब कास्टिंग की निगरानी केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली व रायपुर के निर्वाचन कार्यालय में बैठे अधिकारी कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि मतदान प्रक्रिया या बूथों में अभी तक किसी भी प्रकार की रूकावट या मतदान को प्रभावित करने वाली गतिविधियों की जानकारी सामने नहीं आई है।
सुकमा में वोटिंग के बीच पुलिस-नक्सली में मुठभेड़
छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर हो रहे मतदान के बीच नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार दुरमा व बंडा के जंगलों में पुलिस व डीआरजी की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि नक्सली यहां मतदान प्रभावित करने आए थे। लेकिन जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद घटनास्थल से भाग गए। फिलहाल फायरिंग रुक गई। इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।