बुलेट पर बैलेट भारी, नक्सली इलाकों में दिखा गजब का उत्साह, कांग्रेस-BJP ने ठोके जीत के दावे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान संपन्न हो गया है। कुल नब्बे में से 20 सीटों पर मतदान हुआ। इनमे बस्तर संभाग के 12 तो वही दुर्ग 8 सीटें शामिल है। चुनाव आयोग ने बस्तर क्षेत्र में संवेदनशीलता को देखते हुए इस बार व्यापक तैयारी की हुई है। सुरक्षा भारी इंतज़ाम एक साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने आयोग ने कई अनोखे तरीके अपनायें है। दोनों राज्यों में मतदाताओं ने वोटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. मिजोरम की 40 सीटों पर तो छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 सीटों पर मतदात हुआ है. छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा की बात करें तो यहां वोटरों को बिना किसी डर और भय के खुलकर वोट करते देखा गया. यहां से लोकतंत्र की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई हैं. इस क्षेत्र को नक्सलियों को बड़ा गढ़ माना जाता है. पिछले 2018 विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार 2 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक दंतेवाड़ा विधानसभा में 62.55 प्रतिशत मतदान हुआ है. कई बूथों में नक्सली फरमान के बाद भी ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. वहीं समय खत्म होने पर कई मतदाता मतदान नहीं कर पाए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मिजोरम में 75.68% तो छत्तीसगढ़ में 70.87% वोटिंग हुई. बात करें सबसे ज्यादा मतदान की तो उत्तर बस्तर के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा 79.10% फ़ीसदी मतदान हुआ जबकि बस्तर के बीजापुर में सबसे कम 40.98% फ़ीसदी वोटिंग ही हो सकी। बस्तर संभाग की कुल 12 विधानसभा सीटें और दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। भूपेश सरकार के तीन मंत्रियों और पिछली रमन सरकार के पांच मंत्रियों और एक सांसद की साख दांव पर लगी है। बस्तर संभाग में हर बार की तरह इस बार भी चुनाव चुनौतियों से भरा होगा।
सीट 2018 में मतदान % 2023 में मतदान % (शाम पांच बजे तक)
पंडरिया 77.84 71.06
कवर्धा 82.5 72.89
खैरागढ़ 84.51 76.31
डोंगरगढ़ (SC) 82.7 `77.40
राजनांदगांव 78.87 74.00
डोंगरगांव 85.43 76.80
खुज्जी 84.76 72.01
मोहला-मानपुर (ST) 80.28 76.00
अंतागढ़ (ST) 75.21 70.72
भानुप्रतापपुर (ST) 77.58 79.10
कांकेर (ST) 79.11 76.13
केशकाल (ST) 81.81 74.49
कोंडागांव (ST) 83.69 76.29
नारायणपुर (ST) 75.03 63.88
बस्तर (ST) 83.37 71.39
जगदलपुर 78.4 75.00
चित्रकोट (ST) 80.69 70.36
दन्तेवाड़ा (ST) 60.64 62.55
बीजापुर (ST) 48.9 40.98
कोन्टा (ST) 55.3 50.12