दूसरे चरण में बीजेपी-कांग्रेस के बीच होगी वर्चस्व की जंग, हाईप्रोफाइल सीटों पर होगा मुकाबला - CGKIRAN

दूसरे चरण में बीजेपी-कांग्रेस के बीच होगी वर्चस्व की जंग, हाईप्रोफाइल सीटों पर होगा मुकाबला


प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2023 का शंखनाद हो चुका है। आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है।  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने पहले चरण के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।  इसके बाद दूसरे चरण में 17 नवंबर को प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।  बीजेपी ने अब तक 85 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने 30 सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दिया है। 90 सीटों वाले विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने 5 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं। इनमें बेमेतरा, पंडरिया, अंबिकापुर, बेलतरा, कसडोल सीटें शामिल हैं। वहीं कांग्रेस ने भी पहले चरण में जगदलपुर में अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं। इसके अलावा दूसरे चरण के चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामों की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस ने 60 सीटों पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। 

दूसरे चरण में  बीजेपी-कांग्रेस के ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

आरंग- कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिवकुमार डहरिया (वर्तमान कैबिनेट मंत्री) - बीजेपी प्रत्याशी गुरु खुशवंत सिंह

डोंडीलोहारा- कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया (वर्तमान कैबिनेट मंत्री)-  बीजेपी प्रत्याशी देवलाल हलवा ठाकुर

पाटन- कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल (सीएम) - बीजेपी प्रत्याशी दुर्ग सांसद विजय बघेल  

अंबिकापुर-  कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव-  बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है

सक्ति- कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. चरणदास महंत (वर्तमान स्पीकर) - बीजेपी प्रत्याशी खिलावन साहू

दुर्ग ग्रामीण- कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू (वर्तमान गृहमंत्री)-  बीजेपी प्रत्याशी ललित चंद्राकर 

सीतापुर - कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत (वर्तमान कैबिनेट मंत्री)- बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो  

खरसिया- कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल (वर्तमान कैबिनेट मंत्री) - बीजेपी प्रत्याशी महेश साहू  

कोरबा- कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल, वर्तमान विधायक - बीजेपी प्रत्याशी लखनलाल देवांगन  

साजा -कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे (वर्तमान कैबिनेट मंत्री) -  बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू

नवागढ़ -कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार (वर्तमान कैबिनेट मंत्री)- बीजेपी प्रत्याशी दयाल दास बघेल  

आरंग विधानसभा- इस सीट की खासियत यह रही है कि राज्य बनने के बाद यहां से कोई भी दोबारा विधायक चुनकर नहीं आया है। आरंग विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने हर बार नए चेहरे को मौका दिया है। आरंग से गंगूराम वर्ष-1993 और 1998 में दो बार विधायक चुने गए थे. वर्ष- 2008 में कांग्रेस से गुरु रुद्र कुमार जीते थे। वर्ष-2013 विधानभा चुनाव में भाजपा के नवीन मारकंडेय ने जीत दर्ज की थी. वर्ष- 2018 में शिवकुमार डहरियाचुने गए।

पाटन विधानसभा- इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में सबसे हाई प्रोफाइल सीट पाटन विधानसभा में सबकी नजरे रहेगी, क्योंकि इस विधानसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से भूपेश बघेल चुनावी मैदान में उतरे हैं तो वहीं भाजपा की तरफ से विजय बघेल चुनावी मैदान में उतरे हैं. दोनों उम्मीदवार रिश्ते में चाचा भतीजे लगते हैं. और दोनों का पाटन विधानसभा क्षेत्र में अच्छा वर्चस्व है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads