बघेल के शासन में ना गरीब खुशहाल है, ना आदिवासी- अमित शाह - CGKIRAN

बघेल के शासन में ना गरीब खुशहाल है, ना आदिवासी- अमित शाह


 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव  में एक सभा को संबोधित किया. अमित शाह ने राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन में शामिल होने से पहले परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार और सीएम भूपेश बघेल पर सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इस दौरान भुनेश्वर साहू की हत्या का भी जिक्र किया। शाह ने कहा कि भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा, सरकार बनने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शाह ने आगे कहा कि इसलिए हमने उनके पिता ईश्वर साहू को विधान सभा चुनाव का टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। गृह मंत्री ने कहा- मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को याद कराने आया हूं कि इस राज्य का निर्माण हमारे प्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था. कांग्रेसी शासन के दौरान पुराना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य की श्रेणी में आते थे. लेकिन जब यहां डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी, तो 15 वर्ष में इस बीमारू राज्य को विकसित बनाने का काम किया गया. शाह ने कहा कि गांधी परिवार के अलावा कोई भी खुश नहीं है। प्रदेश की सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त है और भाजपा को लाने का मन बना चुकी है.

अमित शाह ने कहा कि हमें यहां विकास करने वाली सरकार चाहिए, भूपेश बघेल के शासन में ना गरीब खुशहाल है, ना आदिवासी खुशहाल है, बीजेपी की सरकार बनने के  बाद भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार का फायदा मिला है। राजनांदगांव में कई विकास हुए, मेडिकल कॉलेज और अन्य चीजें बनी। हमने नक्सलवाद पर नकेल कसने का काम किया है।

गृहमंत्री शाह ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को 2004 से 2014 में चार सौ करोड़ रुपये दिया। नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार में तीन लाख एक हजार करोड़ रूपये छत्तीसगढ़ को दिया। छत्तीसगढ़ मे शुद्ध पेयजल लोगों को दिया गया। शाह ने कहा कि भूपेश बघेल आपने क्या काम किया है, विकास का हिसाब देना होगा, डेढ़ सौ दिन तक रोज़गार देने वाला राज्य रमन सिंह के समय बना। पावर सीमेंट हब बनाने का काम रमन सिंह ने किया। महिलाओं को पंचायत में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया।  गोबर में बेइमानी, महादेव एप में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला किया। पूर्व सीएम रमन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि अमित शाह ने धारा 370 हटाकर पूरी ताकत दिखा दी है। राजनांदगांव की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने रमन सिंह की पहचान बनाई है। इसके लिए आप सभी का धन्यवाद। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads