कांग्रेस ने ‘नारी शक्ति’ पर जताया भरोसा, इन सीटों पर बनाया प्रत्याशी…
कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण में होने वाले 20 सीटों के लिए चुनाव में से 19 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जिनमें से 4 सीटों पर ‘नारी शक्ति’ पर भरोसा जताया है. जिसमें 30 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. पहले चरण की 19 सीटों के साथ अन्य 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई है. जारी सूची के मुताबिक 5 नए चेहरों को मौका दिया गया है और 7 विधायकों की टिकट कटी है. वहीं जगदलपुर सीट के लिए नाम अभी नहीं आया है. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में छन्नी साहू सहित 6 महिला विधायकों की टिकट कटी है। इस बार कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ अपनी पहली सूची में चार महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है।
कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में तीन महिला विधायकों के स्थान पर पुरुष उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है. इनमें
पंडरिया से ममता चंद्राकर की जगह नीलकंठ चंद्रवंशी,
खुज्जी से छन्नी साहू की जगह भोला राम साहू और
दंतेवाड़ा से देवती कर्मा के बदले छबिंद्र कर्मा शामिल हैं.
वहीं डोंगरगढ़ सीट पर भुनेश्वर बघेल की जगह हर्षिता बघेल को मौका दिया गया है. इसके साथ ही खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी और डौंडी लोहारा अनिल भेड़िया को फिर से रिपीट कर पार्टी ने उन पर अपना भरोसा बरकरार रखा है. कांग्रेस ने डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री को छोड़कर बाकी छत्तीसगढ़ के सभी मंत्रियों की टिकट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मंत्री गुरु रुद्र कुमार की सीट बदल दी गई है।