कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर देर रात तक चला मंथन, दो-तीन दिनों में आ सकती है पहली सूची - CGKIRAN

कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर देर रात तक चला मंथन, दो-तीन दिनों में आ सकती है पहली सूची

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है  इस बार पार्टी कोई जोखिम उठाना नही चाहती है, जीतने वाले ही प्रत्याशी को टिकट देने की सोच रही है . पार्टी सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ सहित सभी 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए 14 से 15 अक्टूबर के बीच पहली सूची जारी करने पर सहमति बन चुकी है। प्रदेश से सभी प्रत्याशियों का नाम तय कर लिया गया है. कांग्रेस ने अब उन सीटों पर जोर दिया है, जहां पहले चरण में मतदान होना है। यहां भाजपा ने अपनी सूची जारी कर दी है।  यह भी कहा जा रहा है की छत्तीसगढ़ सहित सभी 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 13 अक्टूबर को उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान से यही संकेत मिल रहे हैं। मंगलवार को राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय "राजीव भवन" में कांग्रेस की चुनाव समिति की आखिरी बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से करते हुए दीपक बैज ने टिकट को लेकर बड़ी अपडेट दी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में देर रात तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. बैठक को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी कहा कि लगभग सभी सीटों को लेकर चर्चा हुई है. हमने तो फैसला ले लिया है अब यहां से लिस्ट भेजा जाएगा. 12 तारीख को सीईसी की बैठक है. सीईसी की बैठक में प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया जाएगा. सीईसी की बैठक से ही तय होगा कि कितने लोगों का नाम जारी किया जाएगा. इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस ने 64 नाम तय किया था, लेकिन बाकी 24 सीटों पर चर्चा के लिए बैठकें की जा रही है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने
कहा कि 12 या 13 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और इसी दिन करीब 20 नामों की पहली सूची जारी हो जाएगी। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना हैं। इसके बाद 13 अक्टूबर से नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

कांग्रेस की 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति में यह सदस्य

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में दिग्गज राजनेता व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को जगह दी गई हैं। इनमें मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंहदेव, केजे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मो. जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम, केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads