3 अक्टूबर को बस्तर रहेगा बंद, पीएम के आगमन से पहले कांग्रेस का ऐलान - CGKIRAN

3 अक्टूबर को बस्तर रहेगा बंद, पीएम के आगमन से पहले कांग्रेस का ऐलान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को बस्तर के दौरे पर पहुंच पर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के 3 अक्टूबर को बस्तर दौरे से पहले कांग्रेस ने इसी दिन कांग्रेस ने बस्तर बंद की बड़ी चुनावी चाल चली है। दरअसल, बस्तर में प्रधानमंत्री के प्रवास से पहले नगरनार में नव निर्मित एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का मुद्दा छाया हुआ है. सर्व आदिवासी समाज ने भी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 2 अक्टूबर को प्लांट के निजीकरण के विरोध में महारैली और सभा का आयोजन किया है. साथ ही 3 अक्टूबर को समूचे बस्तर संभाग में बंद का ऐलान किया है. 3 अक्टूबर को पीएम जगदलपुर के लाल बाग मैदान में चुनावी सभा करने आने वाले हैं और इसी दिन कांग्रेस ने बस्तर बंद का आह्वान किया है। उनके आगमन से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने एक प्रेस कांफ्रेस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कांग्रेस नेता दीपक बैज ने कहा बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र की मोदी सरकार बस्तर स्थित नगरनार स्टील प्लांट बेचने जा रही है, ये बस्तर के लोगों के भावनाओं के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए, बस्तर नगरनार स्टील प्लांट बेचने की योजना बना रही है. इसलिए नगरनार स्टीप प्लांट बेचने के विरोध में 3 अक्टूबर को पूरा बस्तर बंद किया जायेगा.

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोलेत हुए कहा कि कल पीएम नरेंद्र मोदी बिलासपुर  आए थे और फिर झूठ परोसकर चले गए। आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को नगरनार स्टील प्लांट का उद्धघाटन करने और उसे निजी हाथों में सौंपने के लिए बस्तर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने आरोप लगाया कि 3 अक्टूबर को बस्तर में प्रधानमंत्री की सभा होनी है. ऐसे में सभा को प्रभावित करने के उद्देश्य से कांग्रेस घटिया राजनीति कर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन करने की बात कह रही है, जिससे पीएम की सभा को प्रभावित कर सके, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बस्तर वासी पीएम की सभा को लेकर उत्सुक हैं ऐसे में सभा को इस बंद से  कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads