छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय है- पीएम नरेंद्र मोदी
छत्तीसगढ़ चुनाव का समय काफी नजदीक आ गया है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने अपनी तैयारियों को तेज गति दे दी है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए. छत्तीसगढ़ की जनता को साधने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर आये । पीएम मोदी 15 दिन के अंदर दूसरी बार आज छत्तीसगढ़ आगमन हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिलासपुर में अपने संबोधन की शुरुआत छत्तीसगढ़ी में करते हुए कहा कि जम्मो भाई-बहिनी, सियान, महतारी मन ल जय जोहार! बिलासपुर का आह्वान है और छत्तीसगढ़ का ऐलान है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है ।
छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के साथ किया धोखा- पीएम मोदी
कांग्रेस ने तो छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भी धोखा किया है। धान के पैसे केंद्र सरकार देती है और दावा कांग्रेस की सरकार करती है। भाजपा किसानों के प्रति समर्पित है और भाजपा की सरकार बनने के बाद इसका पाई पाई का हिसाब करेगी। मोदी ने किसान सम्मान निधि का ऐसा इंतजाम किया है कि, सीधा किसानों के खाते में पैसा पहुंचता है। ना कोई बिचौलिया ना कोई कमीशन। कोई पंजा इस रुपए को घिस नहीं सकता है। हम आपकी हर जरूरत का ध्यान रख रहे हैं। देश में खाद की कीमत बढ़ गई है। लेकिन हम यूरिया की बोरी किसानों को 300 रुपए में देते हैं। जब आपको संतोष होगा, आपके सपने पूरे होते हैं तो मेरा जीवन धन्य हो जाता है।
पीएम मोदी ने दावा किया कि बीते पांच साल में छत्तीसगढ़ को केंद्र से हजारों करोड़ रुपये मिले हैं. यह बात खुद डिप्टी सीएम ने सार्वजनिक सभी में कही. उन्होंने सच बोला तो कांग्रेस के नीचे से लेकर ऊपर तक तूफान खड़ा हो गया. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली से हम कितनी भी कोशिश करें लेकिन कांग्रेस सरकार उसे फेल करने में लगी रहती है.
पीएम मोदी ने लोगों को गारंटी देते हुए कहा कि आपका सपना मोदी का संकल्प है, छत्तीसगढ़ के हर परिवार का सपना तभी साकार होगा, जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी। दिल्ली से मैं जितनी कोशिश कर लूं, यहां की कांग्रेस सरकार उसको फेल करने में जुटी रहती है। पिछले 5 सालों से छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से हजारों करोड़ों रुपए मिले है। यहां की सड़क, रेल, बिजली आदि विकास के लिए, छत्तीसगढ़ के लिए जनता के लिए पैसों की कोई कमी नहीं की है। यह बात मैं नहीं बल्कि यहां के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सार्वजनिक सभा में कही थी। जब सिंहदेव ने सच बोला तो कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक तूफान खड़ा हो गया। उन्हें फांसी पर लटकाने के लिए खेल होने लगे। सार्वजनिक जीवन में हकीकतों को छुपाया नहीं जा सकता है।
भारत सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाते कोई उपकार नहीं किया। छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रोजेक्ट हमने मंजूर किए हैं। पैसे भी भेजें, लेकिन कांग्रेस सरकार की वजह से रुके हुए हैं या बहुत देरी से चल रहे हैं। हर प्रोजेक्ट में रोक-टोक करने वाली कांग्रेस सरकार अगर यहां दोबारा आई तो छत्तीसगढ़ का भला नहीं होगा। मैं बिलासपुर बहुत बार आया हूं, जब संगठन का काम करता था तब भी आया, गुजरात में मुख्यमंत्री था तब भी आया था। उस दौरान सीएम रमन सिंह मिलने के लिए मुझे कई बार बुलाते थे। हर बार आपके बीच में आया हूं, लेकिन ऐसा उमंग, उत्साह न भूतो ना भविष्यति। मैंने ऐसा उत्साह आज तक नहीं देखा। आज छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है। रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं। हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है, इसलिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को हटाने और भाजपा को लाने के लिए आप पूरी तरह से जुट जाएं। प्रधानमंत्री अटल जी ने छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को समझते हुए इस प्रदेश का निर्माण किया था। ये वहीं बीजेपी है जिसने छत्तीसगढ़ के लोगों के सामर्थ्य को समझा है। छत्तीसगढ़ का हाईकोर्ट बिलासपुर में है। यह काम बीजेपी ने किया है। यहां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय है। यह राजस्व की दृष्टि से भारत के सबसे बड़े रेलवे जोन में से एक है। इसकी स्थापना भी अटल जी की सरकार के दौरान हुई थी। यानी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा केंद्र में हो या राज्य में पूरी तरह से समर्पित रही है। आज मैं आपको एक गारंटी देने के लिए आया हूं। आपके हर सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा।
मोदी ने कहा, कांग्रेस ने आदिवासी बेटी का विरोध किया, राष्ट्रपति बनने से रोकना चाहती थी. सतनामी समाज के साथ यहां कैसा बर्ताव हुआ है, ये पूरा समाज देख रहा है, जो एक परिवार के सामने हाजिरी लगाता है. भाजपा सभी समाज को लेकर चलती है. छग कांग्रेस के कुशासन को हटाने तैयार हैं, अब भाजपा के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. घर-घर जाकर कमल को जिताना है, मैं सबको धन्यवाद देता हूं, मैं ऐसी सभा देखकर गदगद हो गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मोदी यानी गारंटी पूरी करने की गारंटी. मोदी ने एक और गारंटी पूरी कर दी है. अब लोकसभा और राज्यसभा में 33% आरक्षण लागू कर दिया है. मोदी जो गारंटी देता है, उसे पूरा करता है. आयुष्मान योजना पर 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज शुरू किया. इसका लाभ गरीब, दलित और ओबीसी वर्ग के लोगों को मिल रहा है. विरोधी लोगों को जातिवाद में तोडऩे की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप अपना विश्वास अपनी एकता बनाए रखना, ताकि मोदी आपके सपनों को साकार कर सके.