छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 10 विधायकों का कटा टिकट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी। इस सूची में 53 नामों की घोषणा की है। इससे पहले कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था, आज 53 और नामों को पार्टी ने मैदान में उतारा है। इस प्रकार कांग्रेस ने अभी तक 83 नामों का एलान कर दिया है। कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 53 प्रत्याशियों के नाम हैं. केवल 7 प्रत्य़ाशियों का नाम आना बाकी है. इससे पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें 8 विधायकों का टिकट काटा गया था. वहीं दूसरी सूची में 10 विधायकों का टिकट काटा गया है. जिन सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है, उनमें धमतरी, कसडोल, बैकुंठपुर, सरायपाली, महासमुंद, रायपुर उत्तर और सिहावा है. जहां पर अभी तक प्रत्याशियों के नाम पर मुहर नहीं लगी है.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। दूसरी सूची में कांग्रेस ने दुर्ग जिले की चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। दुर्ग शहर से अरुण वोरा, अहिवारा से निर्मल कोसरे भिलाई नगर से देवेंद्र यादव और वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर को उम्मीदवार बनाया गया है। इसमें रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, पंकज शर्मा को रायपुर ग्रामीण और महंत राम सुंदर दास को रायपुर दक्षिण से मैदान में उतारा है। का नाम शामिल है। इस लिस्ट में कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा का भी नाम शामिल है। पार्टी ने अरुण वोरा का दुर्ग शहर से चुनावी मैदान में उतारा है। धरसींवा से वर्तमान विधायक अनीता शर्मा का टिकट कट गया है।
दूसरी सूची में 10 सिटिंग विधायकों का कटा टिकट
रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा
रामानुजगंज- बृहस्पति सिंह
बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय
मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल
प्रतापपुर- प्रेमसाय सिंह टेकाम
सामरी- चिंतामणी महाराज
लैलूंगा- चक्रधर सिदार
पाली-तानाखार- मोहित केरकेट्टा
धरसीवां- अनिता शर्मा
जगदलपुर- रेखचंद जैन