कांग्रेस की दूसरी सूची में नए चेहरे को मौका , 10 विधायकों की कटी टिकट, 7 सीटों पर बना सस्पेंस
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों को सियासी रण में उतार दिया है। कांग्रेस ने लंबी कवायद के बाद बुधवार को 53 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। खास बात ये है कि कई सीटों पर पार्टी ने नए चेहरों पर दांव लगाया है। अब तक घोषित 83 प्रत्याशियों में साहू प्रत्याशियों की संख्या भी अच्छी खासी है। ओबीसी को पार्टी ने खासी तवज्जो दी है। 25 से ज्यादा प्रत्याशी ओबीसी हैं। दूसरी सूची में भी कांग्रेस ने खराब रिपोर्ट के चलते 10 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी है। वहीं 27 नए चेहरों को मौका दिया है। दूसरी सूची में कांग्रेस ने 10 महिलाओं को मैदान में उतारा है। वहीं अब तक घोषित 83 सीटों में 14 महिलाओं को टिकट दी गई है।
कांग्रेस की दूसरी सूची में 10 महिला प्रत्याशी को मौका
प्रतापपुर से राजकुमारी मरावी
लैलूंगा से विद्यावती सिदार
सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े
पाली-तानाखार से दुलेश्वरी सिदार
तखतपुर से रश्मि आशीष सिंह
पामगढ़ से शेषराज हरवंस
बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहरे
धरसींवा से छाया वर्मा
कुरूद से तारिणी चंद्राकर
संजारी बालोद से संगीता सिंह
कांग्रेस के पहली लिस्ट में 30 सीटों में से चार सीटों पर महिलाओं को मौका
डोंडीलौहारा से अनिला भेड़िया, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, वर्तमान विधायक
डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल, नए चहेरा
भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी, वर्तमान विधायक
कांग्रेस की दूसरी सूची में इन विधायकों का कटा टिकट और इनको मिला मौका
महेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल का टिकट काटा गया है, वहीं इस जगह पर रमेश सिंह को टिकट दिया गया है
बिलाईगढ़ से सिटिंग विधायक और संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय का टिकट काटा गया है। महिला प्रत्याशी कविता प्राण लहरे को प्रत्याशी बनाया गया है।
प्रतापपुर से पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का टिकट काटकर राजकुमारी मरावी को टिकट दिया गया है
रामानुजगंज से बृहस्पत सिंह का टिकट काटकर अजय तिर्की को टिकट दिया गया है
समरी से चिंतामणि महाराज का टिकट काटकर विजय पैकरा को दिया गया है
लैलूंगा से चक्रधर प्रसाद सिदार का टिकट काटकर विद्यावती सिदार को टिकट दिया गया है
पाली तानाखार से मोहित राम का टिकट काटकर तुलेश्वरी सीदार को दिया गया है
धरसीवा से अनिता योगेंद्र शर्मा का टिकट काटकर पूर्व सांसद छाया वर्मा को टिकट दिया गया है
रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा का टिकट काट कर पंकज शर्मा को दिया गया है, हालांकि ये सीट परिवार में ही गई है।
जगदलपुर में रेखचंद जैन का टिकट काट कर जतिन जायसवाल को टिकट दिया गया है
इन सीटों पर है सस्पेंस
कांग्रेस की सात सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं- इनमें रायपुर उत्तर, धमतरी, बैकुंठपुर, सरायपाली, महासमुंद, सिहावा और कसडोल विधानसभा शामिल है। इन सभी विधानसभा में दूसरे चरण में वोटिंग होगी। इनमें धमतरी को छोड़कर सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है।