G-20 की बैठक में आएंगे विदेशी मेहमान, 50 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, छत्तीसगढ़ी संस्कृति से होंगे रूबरू - CGKIRAN

G-20 की बैठक में आएंगे विदेशी मेहमान, 50 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, छत्तीसगढ़ी संस्कृति से होंगे रूबरू


नवा रायपुर के एक निजी होटल में 18 और 19 सितंबर को होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा की बहुत तगड़ी व्यवस्था रहेगी। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। पूरा नवा रायपुर क्षेत्र 16 से 20 सितंबर तक विशेष सुरक्षा घेरे में रहेगा। ड्रोन से लगातार निगरानी की जाएगी। इस आयोजन में देश और विदेश के 50 विशेष प्रतिनिधियों के आने की संभावना है। इसमें अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रमुख और सदस्य भी होंगे। इनसे संवाद वाली जगहों पर अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान रखने वाले लगभग 100 पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इनमें एसआइ से लेकर उच्च स्तर के पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। इन प्रतिनिधियों के मन में रायपुर पुलिस की बेहतर और माडर्न छवि बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी। अधिकृत जानकारी के मुताबिक आयोजित फाइनेंस ट्रैक पर फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग में 50 देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। प्रतिनि​धियों को आयोजन के दौरान परेशानी ना हो और उनकी सुरक्षा में चूक ना हो, इसके लिए पुलिस के 650 से ज्यादा अ​धिकारी-कर्मचारी मुस्तैद रहेंगे। कंट्रोल रुम में भी स्टाफ तत्काल सूचनाओं को प्रभावी तौर पर अधिकारी तत्काल प्वांइट में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना देंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक जी-20 कर समूह की बैठक  में शामिल होने वाले विदेशी प्रतिनिधिमंडलों को छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति से अवगत कराया जाएगा। इसके लिए नया रायपुर के विभिन्न मार्गों पर छत्तीसगढ़ की विशेषता प्रदर्शित करने वाले स्थलों, पुरातात्विक नगरी सिरपुर, चित्रकोट जलप्रपात, वन एवं खनिज संपदा तथा औद्योगिक विकास सहित छत्तीसगढ़ की संस्कृत से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। अतिथियों के लिए राज्य के लोक नृत्य एवं संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इस बैठक को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि रायपुर की बैठक शिखर सम्मेलन से पहले होती तो बेहतर होता। उन्होंने उम्मीद जताई कि नया रायपुर में जी-20 समूह की बैठक से छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति को देश-दुनिया में पहचान मिलेगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads