1 करोड़ 96 लाख वोटर तय करेंगे छत्तीसगढ़ का भाग्य - CGKIRAN

1 करोड़ 96 लाख वोटर तय करेंगे छत्तीसगढ़ का भाग्य


विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। इस बार रिकार्ड मतदान की भी उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश में पांच वर्ष के भीतर मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के आंकड़ों पर गौर करें तो रायपुर और दुर्ग सबसे आगे है। यहां रिकार्ड संख्या में नए मतदाता इस विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे। पांच वर्ष के भीतर रायपुर जिले में सबसे अधिक 2 लाख 46 हजार 760 मतदाता बढ़े हैं, वहीं दुर्ग जिले में 1 लाख 95 हजार 190 की वृद्धि हुई है।

निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में तीन जिले ऐसे हैं, जहां मतदाताओं की संख्या में 35 हजार से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इनमें कोरबा, सरगुजा और महासमुंद शामिल हैं। वर्तमान में राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 96 लाख 40 हजार 430 पहुंच चुकी है। पिछले विधानसभा चुनाव में ये आंकड़ा 1 करोड़ 85 लाख, 88 हजार 520 था। प्रदेशभर में पांच वर्ष के भीतर मतदाताओं की संख्या में 10 लाख 51 हजार 910 का इजाफा हुआ है। दरअसल, निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल अब तक फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 4 लाख से अधिक बढ़ चुकी है. इन युवाओं मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाय है. इसके साथ राज्य में वर्तमान समय तक कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 96 लाख हो गई है. 

फर्स्ट टाइम वोटर की संख्या 4 लाख से ज्यादा

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगले ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में चार लाख 25 हजार 698 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या एक लाख 47 हजार 364 और 767 तृतीय लिंग समुदाय के मतदाता है. राज्य में मतदाता सूची का लिंगानुपात 1002 है और मतदाता-जनसंख्या अनुपात 64.65 प्रतिशत है. कंगाले ने प्रदेश के नागरिकों से पुनरीक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने के लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है.

हर वर्ष 15 लाख से अधिक की वृद्धि-  प्रदेश में हर विधानसभा चुनाव में 15 लाख से अधिक मतदाताओं की वृद्धि हो रही है। वर्ष 2013 के मुकाबले में वर्ष 2018 में मतदाताओं की संख्या में 16 लाख की वृद्धि हुई थी। 2018 के मुकाबले 2023 के बीच मतदाताओं की संख्या में वृद्धि पर गौर करें तो इसकी संख्या 18 लाख से अधिक हो सकती है।

 लोकतंत्र के महाउत्सव में छत्तीसगढ़ दो करोड़ मतदाताओं का जादुई आंकड़ा छू सकता है। वर्तमान में मतदाताओं की संख्या 1.96 करोड़ हैं, लेकिन अक्टूबर तक प्रदेश में कुल मतदाताओें की संख्या 2 करोड़ से पार होने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि निर्वाचन कार्यालय में वर्तमान में मतदाता सूची संबंधित आठ लाख आवेदनों पर कार्यवाही जारी हैं। इनमें फार्म-6 यानि नए मतदाता बनने के लिए चार लाख आवेदनों की मजूरी प्रक्रियाधीन हैं। बाकी फार्म-8 आदि हैं, जिसमें नाम और स्थान परिवर्तन शामिल हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में 1.85 लाख मतदाताओं में से 76 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक इस वर्ष मतदाताओं की संख्या रिकार्ड वृद्धि हुई है, साथ ही विधानसभा चुनाव में भी रिकार्ड मतदान हो सकता है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads