प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरा कल, रायगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित - CGKIRAN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरा कल, रायगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के कोड़ातराई आएंगे। गुरुवार को दोपहर 2.15 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई पहुंचेंगे। सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कोड़ातराई आमसभा में 15 विधानसभा के लोग शामिल होंगे। इसके लिए छह डोम बनाए जाएंगे। इसमें तीन ग्रीन रूम भी बनेंगे।

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज बीजेपी मुख्यालय में होगी। पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इसी साल नवंबर-दिसंबर मे होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां प्रमुख दलों ने शुरू कर दी हैं। इसी के मद्देनजर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक आज शाम को पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर विचार हो सकता है।बता दें कि शाम 6 बजे होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत प्रदेश के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्षअरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल होंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा होगी। बैठक के बाद छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची जारी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ दौरे के दौरान कोयला, रेल, ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में संबंधित विभागों के मंत्री भी उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम के समापन के बाद पीएम मोदी कोड़ातराई में आम सभा को तीन से चार बजे तक संबोधित करेंगे।  पार्टी कार्यकर्ताओं को करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है। जिसे लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही जिला भाजपा घर-घर जाकर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दे रही हैं। इसी तैयारी का जायजा लेने बीते 10 सिंतबर को केंद्रीय मंत्री केन्द्रीय मंत्री और चुनाव सहप्रभारी मनसुख मंडाविया और प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे थे। परिवर्तन यात्रा और प्रधानमंत्री की आमसभा की तैयारी की समीक्षा और मार्गदर्शन के लिए रायपुर पहुंचे थे। इसके बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी 28 सितंबर को फिर से छत्तीसगढ़ दौरे पर बिलासपुर आ सकते हैं। परिवर्तन यात्रा के समापन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। पहली यात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव खुद करेंगे। दूसरी यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। दोनों यात्राएं 87 विधानसभा क्षेत्रों की 2 हजार 989 किमी की यात्रा तय करेंगी।  बीजेपी ने जो यात्रा का रोडमैप बनाया है, उसके तहत यात्रा प्रतिदिन तीन विधानसभा के दौरे पर रहेगी। इसमें हर दिन एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा के दौरान प्रतिदिन छह स्वागत सभा, तीन छोटी सभा का आयोजन किया जाएगा। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads