रायगढ़ में जमकर गरजे PM मोदी, भूपेश सरकार पर साधा निशाना
रायगढ़ के कोडातराई में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की विजय शंखनाद रैली को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं और बीते नौ सालों की उपलब्धियों को प्रदेश की जनता के सामने रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ के कोड़ातराई में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठा रहा है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ वासियों को कई बड़ी सौगात दिए। पीएम मोदी कोयला, उर्जा, रेल और स्वास्थ्य विभाग के कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन किया। आज छत्तीसगढ़ को 6400 करोड़ से भी अधिक रेल परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है। छत्तीसगढ़ का सामर्थ्य ऊर्जा उत्पादन में बढ़ाने के लिए और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए आज अनेक नई योजनाओं का शुभारंभ हुआ है। आज यहां सिकलसेल काउंसिलिंग कार्ड भी बांटे गए।
पीएम मोदी ने कहा, आधुनिक विकास की तेज रफ्तार के साथ ही गरीब कल्याण की भी तेज रफ्तार का भारतीय मॉडल, आज पूरी दुनिया देख रही है। उसकी सराहना हो रही है। आप सभी ने देखा है कुछ दिन पहले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान बड़े-बड़े देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली आए थे। सभी भारत के विकास और गरीब कल्याण के प्रयासों से प्रभावित हुए हैं। आज दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं भारत की सफलता से सीखने की बात कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज विकास में देश के हर राज्य को हर इलाके को बराबर की प्राथमिकता मिल रही है। और राज्य सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शराब बंदी का वादा किया था शराब पर ही घोटाला कर दिया। केंद्र ने डीएम एफ योजना बनाई ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके लेकिन यहां की भ्रष्ट सरकार ने उसे भी नहीं छोड़ा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं है,वो पहले भी गरीबी के मुद्दे पर चुनाव लड़ती थी, अब भी गरीबी पर चुनाव लड़ रही है। इन लोगों के पास अब दूसरा कोई मुद्दा ही नहीं बचा। कांग्रेस कार्यकाल में एटीएम की तरह छत्तीसगढ़ को लुटा जा रहा। बहुत सालों के बाद मौका मिला है फिर मौका नहीं मिलने वाला है। जितना लूटना है लूटो।
पीएम मोदी ने कहा आज छत्तीसगढ़ में बड़ा उत्साह का उत्सव का दिन है। इस बार भारत उपलब्धियों का उत्सव मना रहा है। कुछ दिन पहले चंद्रयान को चांद पर हमने पहुंचाया है। छत्तीसगढ़ में कहते हैं की छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया। वैसे ही विदेशों में कहते हैं भारत का चंद्रयान सबसे बढ़िया। 140 करोड़ भारतीयों की सफलता का परिणाम है जी 20 का सफल आयोजन। जी 20 में छोटे देशों को भी बड़ी भागीदारी मिली। जिन गरीबों वंचितों दलितों आदिवासियों की आवाज दबी थी उनके सपनों को हमने संकल्प में बदला। जी 20 को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ को जनता की भी भागीदारी रही।