छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार- कर संग्रहण की रिपोर्टिंग एवं निगरानी में ईजी ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने हेतु पंचायतों के राजस्व संग्रहण प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से इस वर्ष जिलें के सभी 644 ग्राम पंचायतों में क्यू आर कोड स्कैनर लगाया जा रहा है। इससे ग्रामीण बड़े आसानी से अपना ग्राम पंचायतों से संबंधित टैक्स जमा कर सकते है। जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने बताया कि इससे ग्राम पंचायतों में ओएसआर का संग्रहण, युपीआई आधारित भुगतान प्रणाली, पारदर्शिता एवं सुशासन को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील करतें हुए कहा कि ग्रामीण अनिवार्य रूप से अपना टैक्स जमा करें जिससे विकास की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन करने में सहायता मिलती है।
अब ग्राम पंचायतों में क्यू आर कोड एवं यूपीआई के माध्यम से जमा करा सकतें अपना टैक्स
Monday, September 11, 2023
Edit
बलौदाबाजार- कर संग्रहण की रिपोर्टिंग एवं निगरानी में ईजी ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने हेतु पंचायतों के राजस्व संग्रहण प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से इस वर्ष जिलें के सभी 644 ग्राम पंचायतों में क्यू आर कोड स्कैनर लगाया जा रहा है। इससे ग्रामीण बड़े आसानी से अपना ग्राम पंचायतों से संबंधित टैक्स जमा कर सकते है। जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने बताया कि इससे ग्राम पंचायतों में ओएसआर का संग्रहण, युपीआई आधारित भुगतान प्रणाली, पारदर्शिता एवं सुशासन को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील करतें हुए कहा कि ग्रामीण अनिवार्य रूप से अपना टैक्स जमा करें जिससे विकास की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन करने में सहायता मिलती है।
Previous article
Next article