छत्तीसगढ़
प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छ.ग. के हड़ताल हेतु गठित डेलिगेशन टीम के वर्चुल बैठक दिनाँक 01.04.2023 को सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार पंचायत विभाग द्वारा प्रसारित दमनकारी आदेश के विरूद्ध हड़ताल स्थल पर आदेश की प्रति को जलाकर सरकार की दमनकारी नितियों के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया था जिसको दोपहर 1 बजे आदेश की प्रति जलाकर सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया गया एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रो के माध्यम से नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया गया, ताकि मदहोश प्रशासन को जगाया जा सके। ज्ञात हो कि पंचायत सचिव संघ के आरंग सचिव संघ के अध्यक्ष सतीश नारंग एवं प्रांतीय सचिव लखेश्वर यादव ने बताया कि सरकार से बार-बार मिन्नते करने के बाद भी सचिवों के शासकीयकरण की ओर ध्यान नहीं दे रहा है उन्हें याद दिलाने के लिए सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन कर उन्हें जगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पंचायत सचिव संगठन द्वारा आदेश की कापी को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया
Monday, April 3, 2023
Edit
प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छ.ग. के हड़ताल हेतु गठित डेलिगेशन टीम के वर्चुल बैठक दिनाँक 01.04.2023 को सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार पंचायत विभाग द्वारा प्रसारित दमनकारी आदेश के विरूद्ध हड़ताल स्थल पर आदेश की प्रति को जलाकर सरकार की दमनकारी नितियों के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया था जिसको दोपहर 1 बजे आदेश की प्रति जलाकर सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया गया एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रो के माध्यम से नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया गया, ताकि मदहोश प्रशासन को जगाया जा सके। ज्ञात हो कि पंचायत सचिव संघ के आरंग सचिव संघ के अध्यक्ष सतीश नारंग एवं प्रांतीय सचिव लखेश्वर यादव ने बताया कि सरकार से बार-बार मिन्नते करने के बाद भी सचिवों के शासकीयकरण की ओर ध्यान नहीं दे रहा है उन्हें याद दिलाने के लिए सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन कर उन्हें जगाने का प्रयास किया जा रहा है।
सूरमा नहीं विचलित होते,
क्षण एक नहीं धीरज खोते,
विघ्नों को गले लगाते हैं,
काँटों में राह बनाते हैं।
।। सचिव संघ।।
Previous article
Next article