छत्तीसगढ़
देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ की बात करें तो पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में लगभग ४० कोरोना केस सामने आये हैं. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। आए दिन अलग अलग जिलों से नए संक्रमितों का इजाफा हो रहा है। धमतरी के एक स्कूल की 19 छात्राएं पॉजिटिव हो गई हैं। इसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी छात्राएं जिले के नगरी गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। सभी को अब छात्रावास में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा गर्ल्स हॉस्टल में भी जांच की जा रही है।बताया जा रहा है छात्राओं को सर्दी,खांसी की शिकायत थी। इसके बाद सब जांच के लिए सिविल अस्पताल पहुंची थीं। वहां एंटीजन टेस्ट में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं बेमेतरा में करीब 17 महीने बाद फिर कोराना की एंट्री हुई है। यहां चार नए केस मिले हैं। दूसरी ओर बिलासपुर में एक संक्रमित की मौत हो गई। जबकि 18 लोग पॉजिटिव हैं। इसके बाद फिर स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर आ गया है। जिलों में टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। इससे पहले कोंडागांव में भी जवान पॉजिटिव मिले थे। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 155 है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में 2 अप्रैल की तारीख में बालोद, कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही, सुरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है.
छत्तीसगढ़ में फिर तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना
Tuesday, April 4, 2023
Edit
देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ की बात करें तो पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में लगभग ४० कोरोना केस सामने आये हैं. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। आए दिन अलग अलग जिलों से नए संक्रमितों का इजाफा हो रहा है। धमतरी के एक स्कूल की 19 छात्राएं पॉजिटिव हो गई हैं। इसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी छात्राएं जिले के नगरी गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। सभी को अब छात्रावास में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके अलावा गर्ल्स हॉस्टल में भी जांच की जा रही है।बताया जा रहा है छात्राओं को सर्दी,खांसी की शिकायत थी। इसके बाद सब जांच के लिए सिविल अस्पताल पहुंची थीं। वहां एंटीजन टेस्ट में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं बेमेतरा में करीब 17 महीने बाद फिर कोराना की एंट्री हुई है। यहां चार नए केस मिले हैं। दूसरी ओर बिलासपुर में एक संक्रमित की मौत हो गई। जबकि 18 लोग पॉजिटिव हैं। इसके बाद फिर स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर आ गया है। जिलों में टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। इससे पहले कोंडागांव में भी जवान पॉजिटिव मिले थे। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 155 है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है. छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में 2 अप्रैल की तारीख में बालोद, कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही, सुरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है.
चार माह में हुई थी 150 मरीजों की मौत
बेमेतरा जिले में कोरोना का सबसे ज्यादा असर साल 2021 में था। तब मार्च माह से जून माह तक सबसे ज्यादा मरीज मिले थे। इसी चार माह के भीतर करीब 150 कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी। वर्ष 2021 में यह जिला प्रदेश का पहला जिला था, जहां के कई निकाय क्षेत्र में होली से पहले लॉकडाउन लगा दिया गया था। हालांकि इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया था। वहीं जुलाई 2021 के बाद कोरोना संक्रमण कम होने शुरू हो गए थे।
Previous article
Next article