छत्तीसगढ़ में कोरोना का डराने वाला आंकड़ा, 4 जिंदगियां निगला किलर कोरोना - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में कोरोना का डराने वाला आंकड़ा, 4 जिंदगियां निगला किलर कोरोना


 छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिनों दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राज्य में आज सर्वाधिक 84 केस रायपुर जिले से मिले है। वहीं राज्य में आज कुल 265 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज 4  कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2484 हो चुकी है।  छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर (COVID-19) ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है, जिसमें आज 6223 सैम्पलों की जांच हुई. टेस्ट में 531 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 8.53 प्रतिशत है. वहीं आज प्रदेश में 27 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए है. 

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना से लड़ने की तैयारी के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की पुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाए। मेडिकल उपकरणों, ऑक्सीजन किट, वैक्सीन, दवाईयों, कन्जुमेबल्स आदि की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछले एक माह में कोरोना से हुई मौतों की समीक्षा भी की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads