छत्तीसगढ़ में लू जैसा हालः भीषण गर्मी से जलने लगी त्वचा
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यहाँ पारा दिन ब दिन हाई होता जा रहा है। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर रहा हैं। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान में वृद्धि हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश में लू चलने की आशंका जताई है। दरअसल, अप्रैल के महीने में तापमान में एकदम उछाल आया है। आसमान से आग बरस रही है। लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। प्रदेश में हिट वेव की स्थिति भी बन सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने घर पर ही रहने की सलाह दी है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में तापमान लगातार बढ़ रहा है. गर्मी अब लोगों को परेशान करने लगी है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पारा 40 डिग्री पार कर गया है. गर्मी की शुरुआत हो चुकी कई राज्यों में पारा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है वहीं छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी के बीच लू अलर्ट जारी कर दिया गया है। अप्रैल के महीने में तापमान में एकदम से उछाल आने के बाद हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में लगातार गर्मी और तापमान बढ़ता जा रहा है। अप्रैल के इस महीने में पारा 43 डिग्री से ऊपर चल रहा है। वहीं लू चलने की स्थिति बन रही है। ऐसे में लोगों को तेज गर्मी से बचने के लिए सावधानियां बरतनी चाहिए।
ऐसे करें हीटवेव से बचाव
अधिक से अधिक पानी पिएं।
पसीना सूखने वाली फसलें व हल्के रंग के वस्त्र पहनें।
धूप में निकलते समय चश्मे छाते व वह चप्पलों का प्रयोग करें।
खुले में कार्य करते है तो चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढके रहें और यदि संभव हो तो छाते का प्रयोग करें
संभव हो तो दोपहर 11:00 बजे से 4:00 के मध्य धूप में निकलने से बचें।
घर में बनी पिए पदार्थ लस्सी नींबू पानी छाछ इत्यादि का प्रयोग करें।
पेट में मरोड़, घमोरियां, शरीर में कमजोरी,चक्कर आना, सिर में तेज दर्द, उबकाई जैसे लक्षण सामने आए तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सीय सलाह लें।
लू के लक्षण- लू लगने के लक्षण जैसे कमजोरी, सुस्ती, सिरदर्द, नजला, पसीना आना आदि शामिल हैं। गर्मी में इन लक्षणों के दिखते ही तुरंत किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।