गर्मी को देखते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू - CGKIRAN

गर्मी को देखते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू


भारत के विख्यात शिव महापुराण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले एक बार फिर भिलाई में आ रहे हैं। उनकी कथा आयोजन 25 अप्रैल से लेकर 1 मई तक होगा।  इन दिनों छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे आने वाले समय में गर्मी और बढ़ जाएगी.  ऐसे में भक्तों के कथा स्थल के समीप 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट चिकित्सकीय टीम के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन मतलब काफी बड़ा कार्यक्रम कराना। इसमें किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो इसके लिए विनोद सिंह ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। वो पंडित जी की पुरानी कथाओं देखकर जानकारी ले रहे हैं। वहीं जिन्होंने अब तक उनकी कथा करवाई है उनसे भी जानकारी ले रहे हैं कि किस तरह से आयोजन की व्यवस्था को करना है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भिलाई सिविक सेंटर स्थित जयंती स्टेडियम में मशहूर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा महाशिवपुराण की कथा करने वाले है. निगम आयुक्त रोहित व्यास ने कथा स्थल में लोगों के लिए पर्याप्त पानी की सुविधा के लिए टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा की कार्यक्रम स्थल में  व्यवस्था संभालने के लिए अधिकारी कर्मचारियों की अलग-अलग टीम बनाकर पालियो में काम करते हुए पेयजल, सफाई सहित सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएगी.

महापौर नीरज पाल ने प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा सुनने के लिए आने वाले भक्तों से अपील किया है की कथा स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करे. उन्होंने कहा की  कथा के दौरान कथा स्थल प्रांगण में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को पर्याप्त सफाई कर्मचारी रखे, जिससे व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads